Yuvraj Singh Wife: बला की खूबसूरत हैं युवराज सिंह की पत्नी हेजल, लाखों दिलों पर करती हैं राज
Yuvraj Singh Wife: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं. मास्टर्स लीग टी20 क्रिकेट के सेमीफाइनल में युवी ने 7 छक्कों से सजी पारी खेली. जिसके बाद वो काफी चर्चा में हैं. युवी का क्रिकेट करियर जितना चर्चा में रहता है, उतना ही उनका निजी जिंदगी. क्रिकेट फैन्स उनके बारे में अधिक से अधिक जानकारी लेने की कोशिश में लगे रहते हैं. यहां आपको उनकी पत्नी हेजल कीच के बारे में बताने वाले हैं.
Yuvraj Singh Wife: युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच बला की खूबसूरत हैं. उनकी खूबसूरती किसी और बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है. इंग्लैंड में जन्मीं हेजल, जब 18 साल की थीं तक वो भारत आ गईं.
हेजल कीच ने मॉडिंग के रूप में अपने करियर की शुरुआत की बाद में बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री काम कीं. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया.
युवराज सिंह और हेजल कीच 30 नवंबर 2016 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की प्यार की कहानी काफी इंटरेस्टिंग है. हेजल जब भारत आईं तो उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला. बाद में बॉलीवुड फिल्मों में काम मिलना शुरू हुआ. हेजल सबसे पहले सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म बॉडीगार्ड में काम करने का मौका मिला.
हेजल बिग बॉस सीजन 7 में नजर आई थीं, हालांकि पहले ही हफ्ते में वो बाहर हो गईं. उसके बाद हेजल झलक दिखला जा सीजन 6 में नजर आईं. फिर कॉमेडी सर्कस में भी सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में शामिल हुईं.
हेजल कीच का फिल्मों में सफर लगभग समाप्त हो चुका है और वो अपने पति युवराज सिंह और अपने बच्चों को पूरा समय देती हैं. हेजल एक अच्छी पत्नी, मां और बहू के रूप में जानी जाती हैं.
हेजल सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर हमेशा हेजल अपना और परिवार का फोटो शेयर करती रहती हैं. इंस्टा बायो में उन्होंने अभिनेत्री. डांसर. कॉमेडियन. रिग्रेशन थेरेपिस्ट और मां लिखा है.
