Loading election data...

कुत्ते को गुब्बारों से बांधकर उड़ाने वाले यूट्यूबर पर भड़के चहल और धनश्री वर्मा, गुस्से में कह दी ये बात

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर इस पोस्ट की आलोचना की है. धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस घटना से रिलेडेट एक आर्टिकल शेयर किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2021 10:55 AM

दिल्ली के यूट्यूबर को अपने कुत्ते के साथ मजाक में वीडियो बनाना काफी महंगा पड़ गया है. चर्चित यूट्यूब चैनल Gauravzone चलाने वाले यूट्यूब गौरव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल गौरव शर्मा नाम के इस यूट्यूबर ने एक वीडियो में उसने अपने कुत्ते डॉलर को हाइड्रोजन बैलून से बांध कर हवा में उड़ाया था. जिसके बाद लोगों ने उसकी काफी आलोचना हुई थी. वहीं टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने भी इसकी आलोचना की है.

कुत्ते को गुब्बारों से बांधकर उड़ाने वाले यूट्यूबर पर भड़के चहल और धनश्री वर्मा, गुस्से में कह दी ये बात 3
गुस्से में कह दी ये बात

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर इस पोस्ट की आलोचना की है. धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस घटना से रिलेडेट एक आर्टिकल शेयर किया है. जिसमें यह कहा जा रहा है जानवर हमारे मनोरंजन का कोई साधन नहीं हैं, वह एक जीव है इनका सम्मान करें. वहीं चहल ने भी इस घटना का न्यूज शेयर करते हुए गुस्से वाली इमोजी लगाया है. टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी इस घटना का जिक्र किया है.

Also Read: घर आये नये मेहमान का अच्छे से केयर कर रहे हैं धौनी, वाइफ साक्षी ने शेयर किया प्यारा वीडियो
कुत्ते को गुब्बारों से बांधकर उड़ाने वाले यूट्यूबर पर भड़के चहल और धनश्री वर्मा, गुस्से में कह दी ये बात 4

बता दें कि गौरव शर्मा नाम के इस यूट्यूबर ने 21 मई को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था. एक वीडियो में उसने अपने कुत्ते डॉलर को हाइड्रोजन बैलून से बांध कर हवा में उड़ाया था. इसके बाद यूजर्स ने वीडियो और यूट्यूबर की खूब आलोचना की थी. लोगों की शिकायत पर गौरव शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. खबरों के मुताबिक गौरव और उसकी मां को पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. वहीं गौरव ने अपनी पहली वीडियो को अब डिलीट कर दिया है और अपने पुराने वीडियो के लिए लोगों से नया वीडियो बनाकर माफी मांगी है.

Posted by : Rajat Kumar

Next Article

Exit mobile version