DRS with Ash: जब एमएस धोनी ने युजवेंद्र चहल से कहा था- ‘चार का कोटा खत्म कर और चिल मार’
टीम से बाहर होने के बार आर अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर युजवेंद्र चहल से ऑनलाइन बात की. जिसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ गुजारे गये पल को याद किया. जिसमें युजवेंद्र चहल ने एक मजेदार किस्सा सुनाया.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाना है. भारतीय टीम में एक बार फिर से युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की वापसी हुई है. दोनों की जोड़ी ने भारत को कई मुकाबले जीताये हैं. लेकिन दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर कर दिया गया है.
अश्विन और युजवेंद्र चहल ने धोनी को इस तरह किया गया
टीम से बाहर होने के बार आर अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर युजवेंद्र चहल से ऑनलाइन बात की. जिसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ गुजारे गये पल को याद किया. जिसमें युजवेंद्र चहल ने एक मजेदार किस्सा सुनाया.
Also Read: युजवेंद्र चहल को रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर ने क्यों नहीं किया रिटेन, आकाश चोपड़ा ने बताया कारण
धोनी सारा काम आसान कर देते थे : युजवेंद्र चहल
अश्विन ने चहल से धोनी के साथ मैदान पर गुजारे गये पल के बारे में पूछा, तो युजी चहल ने बताया कि धोनी की कप्तानी में वो और कुलदीप यादप ने बुहत अच्छा किया और इंज्वाय किया. उन्होंने बताया कि धोनी की कप्तानी में उन्हें अधिक सोचने की जरूरत नहीं होती थी, क्योंकि धोनी सारा काम आसान कर देते थे.
धोनी ने चहल से कहा था चार का कोटा पूरा कर और चिल मार
चहल ने 2018 में वेस्टइंडीज दौरे की बात बताया, जब सेंचुरियन में उन्होंने टी20 सीरीज में 4 ओवर में 64 रन दिया था. उस समय क्लासेन ने तसल्ली से घुमाया था. तब धोनी उन्हें राउंड द विकेट गेंदबाजी करने के लिए कहा था. चहल ने बताया, मैं राउंड द विकेट गेंद डाला तो क्लासेन ने उसे छक्का जड़ दिया. फिर माही भाई मेरे पास आये. मैंने बोला, हां माही भाई अब क्या करना है. तो वह बोले- मैं तो तेरे पास ऐसे ही आ गया. आज तेरा दिन नहीं है. तु कोशिश तो कर रहा है, लेकिन हो नहीं पा रहा है. तू ज्यादा सोच मत, अपने चार का कोटा पूरा कर और चिल मार.