15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव, जका अशरफ बने नए PCB चीफ

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव किया गया है. जका अशरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चीफ बन गए हैं.

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव किया गया है. जका अशरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चीफ बन गए हैं. वह नजम सेठी की जगह लेंगे. पाकिस्तान सरकार ने जका अशरफ की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय कमेटी की घोषणा की है. जका अशरफ फिलहाल 4 महीने के लिए पीसीबी के अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे.

https://twitter.com/IZakaAshraf/status/1676866418388738050

4 महीने तक पीसीबी चीफ बने रहेंगे जका अशरफ

पाकिस्तान सरकार ने जका अशरफ की अध्यक्षता में अगले 4 महीने तक के लिए 10 सदस्यीय नई पीसीबी मैनेजमेंट समिति का गठन किया है. आज ही इस समिति की पहली बैठक लाहौर में होनी है. जका अशरफ का पीसीबी चीफ बनना पहले से ही तय था. उनके नाम की चर्चा नजम सेठी के कार्यकाल खत्म होने के बाद से ही चल रहा था. पीसीबी में 10 सदस्य है. इसमे चार क्षेत्रीय प्रतिनिधी, चार सेवा प्रतिनिधि और दो सदस्य प्रधानमंत्री शाहबाज शरबी द्वारा नामित हैं.

पीसीबी चुनाव आयुक्त का भी कटा पत्ता

पीसीबी के चुनाव आयुक्त अहमद शहजाद फारूक राणा को भी हटा दिया गया है. उनकी जगह सुप्रीत कोर्ट के वकील महमूद इकबाल खाकवानी को पीसीबी का नया चुनाव आयुक्त बनाया गया है. पिछले महीने चुनाव से पहले नजम सेठी ने अपना नाम वापस ले लिया था. लेकिन सेठी की ओर से गठित बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को पाकिस्तान के विभिन्न कोर्ट में चुनौती मिली थी. जिसके बाद PCB चेयरमैन का चुनाव स्थगित कर दिया गया था. उनके नाम वापस लेने के बाद से ही जका का पीसीबी चीफ बनना तय माना जा रहा था.

पहले भी पीसीबी चीफ रह चुके हैं जका

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चीफ जका अशरफ पहले भी पीसीबी चीफ की कुर्सी संभाल चुके हैं. वह साल 2011 से 2013 तक पीसीबी के चेयरमैन थे. हालांकि 2013 में इस्लामाबादा हाईकोर्ट ने उन्हें पद से हटा दिया था. कोर्ट ने उस वक्त कहा था कि उनकी नियुक्ति अवैध तरीके से हुई थी.

Also Read: नीदरलैंड के इस शतकवीर का MS Dhoni से है खास कनेक्शन, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें