AFG vs ZIM: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच में रोमांच पूरे चरम पर है. बॉक्सिंग डे के दिन विश्व क्रिकेट में तीन मैच एक साथ शुरू हुए. इनमें से एक मैच जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच भी शुरू हुआ. इसी मैच में जिम्बाब्वे ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बना डाला है. बल्लेबाज सीन विलियम्स, क्रेग इरविन और ब्रायन बैनेट की सेंचुरी की बदौलत जिम्बाब्वे ने पहली पारी में ही 586 रनों का भारी-भरकम स्कोर बोर्ड पर टांग दिया.
जिम्बाब्वे के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह उसका सर्वोच्च टीम स्कोर है. इससे पहले जिम्बाब्वे ने सबसे बड़ा स्कोर 2001 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. उस टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 563 रन बनाए थे. 23 साल बाद जिम्बाब्वे ने उस रिकॉर्ड को तोड़ कर शानदार खेल दिखाया है.
तीन बल्लेबाजों ने ठोकी सेंचुरी
बुलावायो में शुरू हुए इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को बल्लेबाजी की न्यौता दिया था. मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही उसके ओपनर बल्लेबाज जे गुम्बी केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उसके बाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन के भाई बेन करन ने अपने डेब्यू मैच में ही अर्द्धशतक मारकर जिम्बाब्वे को राहत दी. अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले दिन 386 रन बनाए. सीन विलियम्स ने पहले ही दिन शतक बना दिया था. उन्होंने 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 174 गेंदों पर 154 रन बनाए थे. दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर बल्लेबाज क्रेग इरविन और ब्रायन बेनेट ने भी अपना शतक पूरा किया.
पिता क्रिकेटर, दो भाई इंग्लैंड के खिलाड़ी, अब तीसरे को इस देश की क्रिकेट टीम में मिला मौका
अपना दूसरा मैच खेल रहे बेनेट ने जड़ा शतक
अपना दूसरा मैच खेल रहे बेनेट ने 124 गेंद पर 110 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में बेनेट ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. जबकि इरविन ने 10 चौकों की मदद से 176 गेंद पर 104 रन बनाए. जिम्बाब्वे के तीन बल्लेबाजों ने एक ही मैच में शतक की बदौलत उसने सभी विकेट खोकर 586 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. अफगानिस्तान की ओर से गजनफर सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 127 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि नवीद जादरान, जहीर खान ने और जिया-उर-रहमान ने 2-2 विकेट लिए. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद संन्यास लेंगे रोहित शर्मा? रिपोर्ट में अजीत अगरकर का बड़ा दावा