10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवा धौनी की गोद में कौन है ये बच्चा? वायरल हुई तसवीर, फैंस ने पूछा ये सवाल…

Ziva Dhoni with a new born child in her lap photo viral sakshi dhoni shared : क्या महेंद्र सिंह धौनी एक बार फिर पापा बने हैं? यह सवाल इसलिए किया जा रहा है क्योंकि साक्षी धौनी ने कल अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाला है, जिसमें जीवा की गोद में एक नवजात बच्चा है. तसवीर बहुत प्यारी. तसवीर में जीवा बच्चे को गौर से देख रही है, हालांकि तसवीर में बच्चे का चेहरा नहीं दिख रहा है वह टॉवेल में है.

क्या महेंद्र सिंह धौनी एक बार फिर पापा बने हैं? यह सवाल इसलिए किया जा रहा है क्योंकि साक्षी धौनी ने कल अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाला है, जिसमें जीवा की गोद में एक नवजात बच्चा है. तसवीर बहुत प्यारी. तसवीर में जीवा बच्चे को गौर से देख रही है, हालांकि तसवीर में बच्चे का चेहरा नहीं दिख रहा है वह टॉवेल में है.

इस पोस्ट को अबतक पांच लाख 96 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और सवाल भी किया है कि जीवा की गोद में यह बच्चा कौन है. कई लोग यह भी पूछ रहे हैं क्या आपदोनों फिर से मां-पापा बने हैं. साक्षी धौनी ने फोटो के साथ कोई कैप्शन नहीं दिया है, इसलिए लोगों के मन में यह जानने की इच्छा है कि आखिर यह बच्चा कौन है.

https://www.instagram.com/p/CDtgRU7n-Uw/

महेंद्र सिंह धौनी और साक्षी धौनी की एक बेटी है जीवा. धौनी की शादी 2014 में हुई है और साक्षी का जन्म 2015 में. चूंकि अब जीवा पांच साल की हो गयी हैं, तो ऐसे में फैंस यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या साक्षी फिर से मां बनी हैं. हालांकि इस बारे में धौनी या साक्षी की ओर से कुछ भी बताया नहीं गया है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें