क्रिस्टियानो रोनाल्डो जीते हैं बेहद लग्जरी लाइफ, अबतक नहीं हुई शादी, कुल संपत्ति जानकर रह जाएंगे दंग

Prabhat khabar Digital

logo_app

Cristiano Ronaldo

Cristiano Ronaldo पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब अपने पुरान क्लब के साथ खेलते हुए नजर आयेंगे. लंबे समय के बाद एक बार फिर से उनकी घर वापसी हुई है. रोनाल्डो ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब के साथ नयी करार किया है. मैनचेस्टर यूनाइटेड ने भी रोनाल्डो के साथ करार की पुष्टि कर दी है.

| instagram

logo_app

लग्जरी लाइफ जीने वाले दुनिया के महान फुटबॉलर रोनाल्डो नये क्लब से एक सप्ताह में 4 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करेंगे. रोनाल्डो मैनचेस्टर के साथ 18 साल की उम्र में सबसे पहले जुड़े थे, लेकिन बाद में पुर्तगाल के साथ करियर को आगे बढ़ाया.

| instagram

logo_app

रोनाल्डो अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. रोनाल्डो के पास 500 मिलियन डॉलर की संपत्ति है. स्टार फुटबॉलर एक दिन में करीब 77 लाख रुपये कमाई करते हैं. उनके पास दुनिया की सबसे महंगी कारों की अच्छी खासी कलेक्शन है.

| instagram

पुर्तगाल में रोनाल्डो जिस अपार्टमेंट में रहते थे, उसे उन्होंने 60 करोड़ रुपये में खरीदा था. बताया जाता है कि रोनाल्डो जिस अपार्टमेंट में रहते थे वह पुर्तगाल का सबसे महंगा अपार्टमेंट है.

| instagram

उस अपार्टमेंट में स्वीमिंग पूल, जिम, तीन बड़े बेडरूम और एक स्पा भी मौजूद है. इसके अलावा रोनाल्डो के पास प्राइवेट जेट्स, मल्टी मिलियन बोट्स भी है.

| instagram

रोनाल्डो अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. 2010 में क्रिस्टियानो जूनियर के जन्म के समय रोनाल्डो रूस की मॉडल इरिना शायक को डेट कर रहे थे, लेकिन अब वो मॉडल जॉर्जिना रॉड्रिगेज के साथ रह रहे हैं.

| instagram