26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWG: अनुराग ठाकुर को निशानेबाजी और तीरंदाजी के हटने के बाद भी है राष्ट्रमंडल खेलों में पदक की उम्मीद

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय टीम बर्मिंघम के लिए रवाना हो गयी है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों को विदाई दी और उनके किट का अनावरण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि निशानेबाजी और तीरंदाजी के हटने के बाद भी हमें पदक की उम्मीद है. दूसरे खेलों में खिलाड़ी जरूर पदक जीतेंगे.

राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी और तीरंदाजी जैसे खेलों के हटने से भारत की पदक संभावनाओं को झटका जरूर लगा है. लेकिन केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को यहां उम्मीद जतायी कि दूसरे खेलों के खिलाड़ी इस कमी को पूरा करेंगे. राष्ट्रमंडल खेलों के लिए किट (पोशाक) अनावरण और खिलाड़ियों के विदाई समारोह के मौके पर ठाकुर ने कहा कि पिछले (2018 गोल्ड कोस्ट) राष्ट्रमंडल खेलों में हमने सात स्वर्ण सहित 16 पदक सिर्फ निशानेबाजी में जीते थे.

215 भारतीय खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

उन्होंने कहा कि इस बार हमें इसकी कमी खलेगी लेकिन इन खेलों में हमारे 215 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और उम्मीद है कि वे अपनी स्पर्धाओं में अच्छा करेंगे. भारत ने चार साल पहले ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों के पिछले सत्र में 26 स्वर्ण सहित कुल 66 पदक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर रहा था. भारत से आगे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम थी.

Also Read: CWG: नीरज चोपड़ा करेंगे भारतीय एथलेटिक्स दल की अगुवाई, राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 37 सदस्यीय टीम घोषित
महिला और पुरुष खिलाड़ियों की संख्या बराबर

आगामी खेलों में भारतीय खिलाड़ी हल्के नीले और लाल रंग की पोशाक में स्पर्धा करते नजर आयेंगे जबकि उद्घाटन और समापन समारोह में वे गहरे नीले रंग की बंदगला शेरवानी में दिखेंगे. ठाकुर ने इस बात पर खुशी जताई कि बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष और महिला खिलाड़ियों की संख्या लगभग बराबर है. इस महीने 28 तारीख से शुरू होने खेलों में 215 खिलाड़ी में 108 पुरुष और 107 महिलाएं हैं. इसके अलावा विभिन्न खेलों से जुड़े 81 सहयोगी सदस्य भी बर्मिंघम जायेंगे. ठाकुर ने कहा कि इस बात की बेहद खुशी है कि राष्ट्रमंडल खेलों में महिला खिलाड़ियों की संख्या पुरुषों के बराबर है. यह अपने आप में बड़ी बात है.

टोक्यो ओलिंपिक में मीराबाई चानू ने खोला था पदक का खाता

टोक्यो ओलंपिक में भी मीराबाई चानू ने भारत के पदक का खाता खोला था. पीवी सिंधू ने रियो और तोक्यो ओलंपिक में पदक जीता. हाल ही में निकहत जरीन मुक्केबाजी में विश्व चैंपियन बनी और भारतीय टीम इसमें तीसरे स्थान पर रही. ठाकुर ने कहा कि यह भारतीय राष्ट्रमंडल टीम निश्चित रूप से हमारी सबसे अच्छी और सबसे मजबूत टीम है. मुझे विश्वास है कि हमारे सभी खिलाड़ी भारत को एक बार फिर वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित करेंगे, चाहे जितने पदक जीते हैं. हम सभी को उन पर गर्व है और पदक जीते या ना जीते, पूरा देश उनके साथ खड़ा रहेगा.

Also Read: CWG: किसी एक समुदाय का नहीं, देश का प्रतिनिधित्व करती हूं, भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन का बेबाक जवाब
पहली बार महिला क्रिकेट को किया गया शामिल

इन खेलों में हालांकि महिला खिलाड़ियों की संख्या इसलिए भी बढ़ी हैं क्योकि पहली बार महिला क्रिकेट इसका हिस्सा है और भारतीय महिला टीम इसमें पदक की दावेदार है. इस मौके पर केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक, भारतीय ओलंपिक समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना, महासचिव राजीव मेहता, कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान के साथ इन खेलों में भाग लेने वाले कई खिलाड़ी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel