झारखंड की राजकुमारी दीपिका कुमारी की शादी की एक्सक्लूजिव तस्वीरें
अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज और ओलिंपियन दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) आज पश्चिम बंगाल के रहनेवाले अपने साथी खिलाड़ी अतनु दास (Atanu Das) के साथ विवाह बंधन में बंध गयी हैं. विवाह कार्यक्रम में दोनों वर-वधू के बीच जयमाला कार्यक्रम हुआ. इस दौरान अतिथियों का आना भी जारी रहा. प्रभात खबर ने दीपिका की शादी से कुछ देर पहले उनसे बात करने की कोशिश की. मौके पर छोटी सी बातचीत में दीपिका ने बताया कि साल 2008 में वह उनसे मिली थी और उनके स्वभाव ने उन्हें बेहद प्रभावित किया. अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका की मां गीता देवी कहती हैं कि इच्छा थी कि बेटी की शादी काफी धूमधाम से करूंगी, लेकिन लॉकडाउन के कारण सीमित अतिथियों को ही आमंत्रित किया गया है. पेश है आपके लिए दीपिका की शादी की एक्सक्लूजिव तस्वीरें
![झारखंड की राजकुमारी दीपिका कुमारी की शादी की एक्सक्लूजिव तस्वीरें 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-06/53c0c373-8fca-4da2-8a91-d8a67b26f179/7.jpg)
अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज और ओलिंपियन दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) आज पश्चिम बंगाल के रहनेवाले अपने साथी खिलाड़ी अतनु दास (Atanu Das) के साथ विवाह बंधन में बंध गयी हैं. विवाह कार्यक्रम में दोनों वर-वधू के बीच जयमाला कार्यक्रम हुआ. इस दौरान अतिथियों का आना भी जारी रहा. प्रभात खबर ने दीपिका की शादी से कुछ देर पहले उनसे बात करने की कोशिश की. मौके पर छोटी सी बातचीत में दीपिका ने बताया कि साल 2008 में वह उनसे मिली थी और उनके स्वभाव ने उन्हें बेहद प्रभावित किया. अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका की मां गीता देवी कहती हैं कि इच्छा थी कि बेटी की शादी काफी धूमधाम से करूंगी, लेकिन लॉकडाउन के कारण सीमित अतिथियों को ही आमंत्रित किया गया है.