बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने बॉलीवुड के बाजीराव- मस्तानी संग किया डिनर, वायरल हुई तसवीरें

Prabhat khabar Digital

logo_app

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु (PV Sindhu) मुंबई में एक साथा नजर आए.

| फोटो साभारः Viral Bhayani

logo_app

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भी दीपिका और सिंधु के साथ नजर आए. इन तीनों स्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं

| फोटो साभारः Viral Bhayani

logo_app

वायरल फोटो में दीपिका को एक सेटिन फुल स्लीव्स टॉप और ब्लैक प्लाजो में देखा गया. वहीं सिंधु एक व्हाइट ड्रेस में नजर आईं.

| फोटो साभारः Viral Bhayani

डिनर के इस दौरान जब कैमरामैन ने उनकी फोटो क्लिक करने की रिक्वेस्ट की, तो उन्होंने मना कर दिया और अकेले सिंधु की तस्वीर लेने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि, 'मेरा सोलो नहीं, इनका लो.

| फोटो साभारः Viral Bhayani

इन तस्वीरों के साथ ही रणवीर सिंह ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण और पीवी सिंधु के साथ एक प्यारी सी सेल्फी शेयर की.

| फोटो साभारः Viral Bhayani

बता दें कि भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक में कांस्य जीत भारत की सबसे सफल खिलाड़ी बन गया है. लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला है.

| फोटो साभारः Viral Bhayani

वहीं ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पीवी सिंधु फिलहाल समुद्र किनारे छुट्टियां बिता रही है.

| फोटो साभारः Viral Bhayani