Diamond League 2024: सीजन बेस्ट थ्रो के बाद भी नाराज दिखें नीरज चोपड़ा, सामने आया बड़ा बयान
Diamond League 2024: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बीते रात लुसाने डायमंड लीग 2024 में भाग लिया था. भले ही उस मुकाबले में नीरज दूसरे स्थान पर रहे हो मगर उन्हें फिर एक बार सीजन का बेस्ट दिया है.
Diamond League 2024: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बीते रात लुसाने डायमंड लीग 2024 में भाग लिया था. भले ही उस मुकाबले में नीरज दूसरे स्थान पर रहे हो मगर उन्हें फिर एक बार सीजन का बेस्ट दिया है. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि नीरज ने इस साल हो पेरिस में हुए ओलंपिक में अपना सीजन का बेस्ट दिया था. जिसके बाद उन्हने 14 दिन के भीतर ही अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. हालांकि सीजन के बेस्ट थ्रो के बाद भी नीरज दूसरे नंबर पर रहे. दूसरे नंबर पर रहने के बाद नीरज ने कहा कि पहले बिल्कुल भी अच्छा एहसास नहीं था, लेकिन मैं अपने थ्रो से खुश हूं.
Table of Contents
Diamond League 2024: आखिरी प्रयास में नीरज ने दिया सीजन बेस्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें, लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने अपने छठे प्रयास में सीजन का बेस्ट दिया. उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में 89.49 मीटर का थ्रो किया, जो पेरिस ओलंपिक में उनके 89.45 मीटर के थ्रो से बेहतर था. पहले कुछ प्रयासों में नीरज 85 मीटर का भी आंकड़ा नहीं छू सके थे. लीग में ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.61 मीटर का थ्रो कर नंबर वन की पोजीशन हासिल की.
ALSO READ: KL Rahul क्या सच में ले रहे हैं रिटायरमेंट? जानें क्या कहता है इंस्टाग्राम स्टोरी
Diamond League 2024: यह मुश्किल शुरुआत थी: नीरज चोपड़ा
इवेंट के बाद बात करते हुए नीरज ने कहा, ‘पहले अच्छा एहसास नहीं था, लेकिन अब मैं अपने थ्रो से खुश हूं, खासकर अपने आखिरी प्रयास में दूसरा बेस्ट (करियर) थ्रो से. यह मुश्किल शुरुआत थी, लेकिन वापसी बहुत शानदार थी और मैंने जो लड़ाई का जज्बा दिखाया उसका आनंद लिया.’ अपनी बातों को आगे रखते हुए नीरज ने कहा, ‘भले ही मेरे शुरुआती थ्रो 80-83 मीटर के आसपास थे, लेकिन अच्छा फिनिश करने के लिए आखिरी के दो प्रयासों में कड़ी मेहनत की. इस उच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा करते समय, मानसिक रूप से मजबूत रहना और लड़ना अहम है.’
Diamond League 2024: इस प्रकार नीरज का हर प्रयास
आपकी जानकारी के लिए बता दें, नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में केवल 82.10 मीटर दूर भाला फेंक पाए थे. वहीं दूसरे थ्रो में उन्होंने बेहतर दूरी तय करते हुए 83.21 मीटर दूर भाला फेंका. पांचवें थ्रो तक 83.21 मीटर ही उनका बेस्ट थ्रो बना हुआ था, लेकिन उन्होंने आखिरी प्रयास में धमाका करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने अपने छठे और आखिरी प्रयास में 89.49 मीटर की दूरी नापी. यह नीरज का सीजन बेस्ट थ्रो भी है क्योंकि हम सभी जान रहे हैं कि नीरज ने अपना इससे पहले सीजन बेस्ट थ्रो पेरिस ओलंपिक 2024 में दिया था. जहां उन्होंने 89.45 मीटर की दूरी नापी थी.
ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11!
Diamond League 2024: इंजरी से जूझ रहे हैं नीरज
आपकी जानकारी के लिए बता दें, नीरज चोपड़ा अपने ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं. इसके बावजूद उन्होंने लुसाने डायमंड लीग में भाग लिया है. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल मिला था. जिसके बाद उन्होंने अपने चोट का खुलासा किया था. वह अब तक भारत वापस नहीं आए हैं. जिस परकर उनके चाचा ने जानकारी दी थी कि वह अब सीधा सर्जरी करवाकर ही भारत वापस लौटेंगे. सर्जरी की बात खुद नीरज ने भी सभी के सामने कही थी.
Diamond League 2024 का फाइनल कहां होगा?
बता दें कि डायमंड लीग में अभी चौथा राउंड बाकी है, जो 5 सितंबर को ज्यूरिक में होना है. ज्यूरिक राउंड के बाद अंकों के आधार पर टॉप-6 में रहने वाले एथलीटों के बीच फाइनल मुकाबला होगा. डायमंड लीग के फाइनल्स 13-14 सितंबर को ब्रूसेल्स में खेले जाएंगे. इन्हीं में से एक तारीख को जेवलिन थ्रो का भी फाइनल खेला जाएगा.
पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा को कौन सा पदक मिला था?
लुसाने डायमंड लीग 2024 की सफलता से करीब दो सप्ताह पहले ही नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत का परचम लहराया था. नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया था. उनसे आगे सिर्फ पाकिस्तान के अरशद नदीम रहे, जिन्होंने 92.97 मीटर की दूरी तय कर ना केवल गोल्ड मेडल जीता बल्कि ओलंपिक रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया था. इसी के साथ नीरज ओलंपिक्स की किसी एथलेटिक्स स्पर्धा में किन्हीं 2 ओलंपिक खेलों में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने थे.
नीरज चोपड़ा की सैलरी कितनी है?
कई रिपोर्ट्स में इस बात भी जिक्र किया गया है कि नीरज को सालाना करीब 4 करोड़ रुपये यानी महीने में करीब 30 लाख रुपये की सैलरी मिलती है. 2021 के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को तमाम तरह के कैश अवॉर्ड्स मिले थे.
ALSO READ: IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी, जानें कारण