Dinesh Karthik ने MS Dhoni को अपनी ऑल टाइम इलेवन में न चुनने पर मांगी माफी, कहा- ये एक ‘गलती’ थी
कार्तिक ने न सिर्फ धोनी का नाम छोड़ा बल्कि अपनी टीम में विकेटकीपर का भी चयन नहीं किया
Dinesh Karthik:पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने माना कि भारत की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में एमएस धोनी को शामिल न करना एक “गलती” थी. 78वें स्वतंत्रता दिवस पर कार्तिक अपनी भारतीय टीम का खुलासा करेंगे और ऐसे खिलाड़ियों को चुनेंगे जो सभी प्रारूपों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. हालांकि, कार्तिक ने अपनी टीम में न केवल धोनी का नाम शामिल नहीं किया है, बल्कि उन्होंने अपनी टीम में विकेटकीपर को भी नहीं चुना है.
क्रिकबज पर कार्तिक ने कहा, “भाई लोग. बड़ी गलती हो गई. वाकई में यह एक गलती थी.”
Dinesh Karthik:मैं विकेटकीपर को भूल गया
ऐसी अटकलें थीं कि कार्तिक की प्लेइंग इलेवन में राहुल द्रविड़ टीम के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. “मुझे तब एहसास हुआ जब यह प्रकरण सामने आया. इतनी सारी चीजें हो रही थीं कि जब मैंने यह 11 चुना, तो मैं विकेटकीपर को भूल गया. सौभाग्य से राहुल द्रविड़ भी थे और सभी को लगा कि मैं पार्ट-टाइम विकेटकीपर के साथ जा रहा हूं. लेकिन सच में मुझे नहीं लगा कि राहुल द्रविड़ विकेटकीपर हैं, क्या आप यकीन कर सकते हैं कि विकेटकीपर होने के नाते मैं विकेटकीपर रखना भूल गया? यह एक बड़ी भूल है,” कार्तिक ने स्पष्ट किया.
कार्तिक ने आगे कहा, “और मेरे लिए, यह बात स्पष्ट है. थाला धोनी किसी भी प्रारूप में एक खिलाड़ी हैं, न कि केवल भारत में. मुझे लगता है कि वह अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं. अगर मुझे उस टीम को फिर से बनाना पड़े, तो मैं एक बदलाव करूंगा, वह है थाला धोनी को 7वें नंबर पर रखना. और वह किसी भी भारतीय टीम के कप्तान होंगे.”
Also read :KL Rahul नहीं ले रहे हैं रिटायरमेंट, सामने आया पूरा सच
कार्तिक ने रोहित शर्मा और पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के साथ तीसरे नंबर पर सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को चुना है. रन मशीन सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली चौथे और पांचवें नंबर पर खेलेंगे. उन्होंने अपनी टीम में 2007 और 2011 विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह और ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा को भी शामिल किया है.
गेंदबाजी में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर अनिल कुंबले शामिल हैं. मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और 2011 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले जहीर खान को टीम में तेज गेंदबाज के रूप में चुना गया है.