22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिम साउदी के विदाई मैच में न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड को दी सबसे बड़ी मात

Tim Southee Last Match: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच तीसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम ने जीत दर्ज करते हुए अपने स्टार गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) को एक शानदार विदाई दी.

Tim Southee Last Match: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की क्रो-थोर्प सीरीज का आज 17 दिसंबर को समापन हो गया. पहला दो टेस्ट हारने के बाद न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी की. 659 रन के भारी-भरकम लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 243 रन ही बना सका और न्यूजीलैंड ने 423 रनों से जीत दर्ज की. रनों के लिहाज से किसी भी टीम के खिलाफ यह न्यूजीलैंड की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज टिम साउदी के अंतिम मैच की शानदार विदाई भी हुई. 

तीसरे मैच का विवरण

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट शनिवार 14 दिसंबर से शुरू हुआ. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में टॉम लाथम (63 रन) और मिचेल सैटनर (76 रन) के अर्द्धशतक की बदौलत 347 रन बनाए. इस सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन किया, लेकिन इस मैच की अपनी पहली पारी में अंग्रेज पारी मात्र 124 रन पर ही ऑलआउट हो गई. गेंदबाजी में भी मिचेल सैंटनर ने 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में केन विलियम्सन के रिकॉर्ड 33वें शतक, विल यंग (60 रन), डेरिल मिशेल (60 रन) और मिचेल सैंटनर (49 रन) की बदौलत 453 रन बना डाले. इंग्लैंड को जीत के लिए मिले 677 रन के जवाब में वह 234 रन बना सका. न्यूजीलैंड ने 423 रनों के भारी अंतर से मैच जीता. दूसरी पारी में भी 4 विकेट लेने वाले मिचेल सैंटनर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.

Tim Southee का कैरियर

टिम साउदी के होम ग्राउंड सेडॉन पार्क, हैमिल्टन में यह  उनका आखिरी मैच था. उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज के बाद रिटायरमेंट की घोषणा की थी. टिम 2008 के उस U19 विश्वकप टूर्नामेंट के खिलाड़ी थे, जिसमें से केन विलियम्सन, ट्रेंट बोल्ट और विराट कोहली जैसे सितारे निकले थे. 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले टिम ने इंग्लैंड के खिलाफ ही खेलकर संन्यास लिया. साउदी ने इस मैच में 3 छक्के लगाकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने में क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वे 98 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा छक्के मारने की सूची में चौथे स्थान पर हैं. इस मैच में उन्होंने कुल 2 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए 107 मैचों में 391 विकेट लेकर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में रिटायर हो गए. इतने ही मैचों में साउदी ने 7 अर्द्धशतकों के साथ 2245 रन भी बनाए.

Tim Southee अंतिम मैच में क्या बोले

इस मैच में टिम अपनी बेटी के साथ मैदान पर उतरे. उनका समर्थन करने के लिए उनका पूरा परिवार मौजूद था. मैच के बाद उन्होंने इंग्लैंड को इस सीरीज में जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस टीम के साथ इतने सालों तक खेलने में काफी आनंद आया. उन्होंने आगे कहा, “पिछले 17 वर्षों में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जो कुछ भी किया है, उसके लिए बहुत धन्यवाद. इस दौरान कई उतार चढ़ाव आए, लेकिन परिवार हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा. साथी खिलाड़ियों और स्टाफ ने सफर को इतना मजेदार बनाए रखा. मैं प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहूंगा. दर्शकों के सामने आना हमेशा अच्छा होता है और इस सप्ताह सेडॉन पार्क में भारी भीड़ के सामने खेलना बहुत खास रहा. धन्यवाद. आने वाले मैचों में अपनी टीम को एक प्रशंसक के रूप में देखने के लिए उत्सुक हूं. गुड लक ब्वॉयज.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें