12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Euro Cup 2020 : स्पेन को रौंदकर इटली फाइनल में, दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड और डेनमार्क पर नजर

EURO 2020 Semi-Finals Highlights, Italy beat Spain 4-2 on penalties, book final spot, : यूरो कप फुटबॉल अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. स्पेन को रौंदकर इटली की टीम फाइनल में पहुंच गयी है. अब दूसरे फाइनलिस्ट की तलाश है. जो गुरुवार को इंग्लैंड और डेनमार्क के बीच होने वाले मुकाबले से मिलेगी. इंग्लैंड और डेनमार्क के बीच 8 जुलाई को दूसरा सेमीफाइनल का मुकाबला लंदन में खेला जाएगा.

Euro Cup 2020 : यूरो कप फुटबॉल अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. स्पेन को रौंदकर इटली की टीम फाइनल में पहुंच गयी है. अब दूसरे फाइनलिस्ट की तलाश है. जो गुरुवार को इंग्लैंड और डेनमार्क के बीच होने वाले मुकाबले से मिलेगी. इंग्लैंड और डेनमार्क के बीच 8 जुलाई को दूसरा सेमीफाइनल का मुकाबला लंदन में खेला जाएगा.

12 जुलाई को खेला जएगा फाइनल मुकाबला

यूरो कप फुटबॉल का फाइनल मुकाबला 12 जुलाई को खेला जाएगा. इटली की टीम फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है. अब इटली के साथ फाइनल में कौन टीम भिड़ेगी उसका इंतजार है.

इटली की टीम अपने ग्रुप ए में सभी तीन मैच जीतकर 9 अंक लेकर सेमीफाइनल में पहुंची थी. जबकि स्पेन की टीम ग्रुप इ में दूसरे स्थान पर रही. लीग मैच में स्पेन की टीम 3 मुकाबलों में केवल एक मैच ही जीत पायी और दो मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए.

Also Read: अभिमन्यु ईश्वरन को लेकर टीम इंडिया में गहराया विवाद, कोहली के रिक्वेस्ट को BCCI ने ठुकराया, ऐसा रहा इतिहास

जबकि इंग्लैंड की टीम ग्रुप डी में 3 में दो मुकाबले जीतकर 7 अंक लेकर सेमीफाइनल में पहुंची. जबकि डेनमार्क की टीम ग्रुप बी में 1 जीत और दो ड्रॉ के साथ केवल 3 अंक लेकर सेमीफाइनल में पहुंची.

इटली और स्पेन के बीच रोमांच से भरपूर था पहला सेमीफाइनल

इटली और स्पेन के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इटली ने स्पेन को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हराया. वेम्बले स्टेडियम में मंगलवार को यूरो 2020 सेमीफाइनल में इटली के लिए जोरगिन्हो ने बेहद दबाव के बीच पेनल्टी पर विजयी गोल दागा.

निर्धारित समय और फिर अतिरिक्त समय के खेल के बाद भी दोनों टीमें 1-1 से बराबर थी जिसके बाद नतीजे के लिए पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया. इटली को फेडेरिको चीसा ने 60वें मिनट में बढ़त दिलाई लेकिन अल्वारो मोराटा ने 80वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें