profilePicture

FIFA U17 Women’s World Cup: भारत की लगातार दूसरी हार, मोरक्को ने 3-0 से दी मात, बाहर हुई टीम इंडिया

भारत ने मोरक्को के खिलाफ काफी बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन उसे जीतने से रोक नहीं सकी. भारत ने यहां दूसरे हाफ में तीन गोल गंवा दिये जिससे टीम को ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में मोरक्को से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले भारतीय टीम को अमेरिका ने 8-0 से हारया थाा.

By Sanjeet Kumar | October 15, 2022 8:01 AM
an image

FIFA U17 Women’s World Cup: भारतीय टीम फीफा अंडर-17 वूमेन्स वर्ल्ड कप के खिताबी दौड़ से बाहर हो गयी है. शुक्रवार (14 अक्टूबर) को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मैच में मोरक्को ने मेजबान भारत को 3-0 से शिकस्त दी. पर्दापण कर रही मोरक्को के लिये एल मदानी ने 50वें, यास्मिन जौहिर ने 61वें और चेरिफ जेनाह ने 90+1वें मिनट में गोल दागा जिससे टीम ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. इससे पहले भारत को अपने पहले मुकाबले में अमेरिका ने भी 8-0 से हराया था. अब टीम इंडिया सोमवार को टूर्नामेंट के अपने अंतिम मैच में ब्राजील से भिड़ेगी.

अमेरिका के खिलाफ किये गये प्रदर्शन से काफी बेहतर था भारत का प्रदर्शन

हालांकि भारत ने मोरक्को के खिलाफ काफी बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन उसे जीतने से रोक नहीं सकी. भारत ने यहां दूसरे हाफ में तीन गोल गंवा दिये जिससे टीम को ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में मोरक्को से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद भारतीय कप्तान अस्तम उरांव ने कहा, ‘हमने कड़ा संघर्ष किया लेकिन मैच हार गए. हम ब्राजील के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे.’ वहीं टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने कहा, ‘यह प्रदर्शन अमेरिका के खिलाफ किये गये प्रदर्शन से काफी बेहतर था. लेकिन मैच में हमारी रक्षापंक्ति और गोलकीपर (दूसरा गोल) ने कुछ गलतियां की.’

Also Read: Women’s T20 Asia Cup: छह बार की विजेता भारतीय टीम 8वीं बार फाइनल में, कल श्रीलंका से होगी खिताबी जंग
17 अक्टूबर को ब्राजील से होगी भिड़ंत

आपको बता दें कि भारत भी मेजबान के तौर पर स्वत: क्वालीफाई करके पदार्पण कर रहा है. पहले मैच में अमेरिका और दूसरे मैच में मोरक्को से मिली हार के बाद अब भारतीय टीम का सामना 17 अक्टूबर को अंतिम ग्रुप मैच में ब्राजील से होगा. मोरक्को अब भी क्वार्टरफाइनल की दौड़ में शामिल है क्योंकि उसके तीन अंक हैं. खिताब की दावेदार ब्राजील और अमेरिका की टीमों ने दिन में यहां ग्रुप के एक अन्य मैच को 1-1 से ड्रॉ खेला. ब्राजील और अमेरिका के अब दो मैचों के बाद चार-चार अंक हो गए हैं. मोरक्को को मंगलवार को ब्राजील से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था. टीम अब 17 अक्टूबर को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी.

Also Read: Women’s IPL 2023: रांची की टीम खेल सकती है महिला आइपीएल, जानें कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

Next Article

Exit mobile version