Loading election data...

FIFA U17 Women’s Football WC: मोदी सरकार ने वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए साइनिंग ऑफ गारंटी को मंजूरी दी

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. उन्होंने बताया कि फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 भारत में 11 से 30 अक्टूबर 2022 तक खेला जाना है.

By ArbindKumar Mishra | September 14, 2022 6:30 PM
an image

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप फुटबॉल 2022 की मेजबानी के लिए गारंटी पर हस्ताक्षर करने को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी. सूचना प्रसारण तथा युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी.

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप भारत में 11 से 30 अक्टूबर 2022 तक खेला जाएगा

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. उन्होंने बताया कि फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 भारत में 11 से 30 अक्टूबर 2022 तक खेला जाना है.

Also Read: FIFA ने भारतीय फुटबॉल महासंघ पर लगा बैन हटाया, सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सुलझा मामला

फीफा वर्ल्ड कप के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगी मोदी सरकार

सरकारी बयान के अनुसार, इस द्विवार्षिक प्रतियोगिता का सातवां सत्र भारत में होने जा रहा है जो देश में आयोजित की जाने वाली पहली फीफा महिला प्रतियोगिता होगी. इसमें कहा गया है कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को खेल के मैदान के रख-रखाव, स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता, ऊर्जा एवं केबल बिछाने तथा मैदान व प्रशिक्षण स्थल की ब्रांडिंग आदि के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता का वित्तीय परिव्यय राष्ट्रीय खेल संघों (एनएसएफ) को सहायता योजना के लिए बजटीय आवंटन से वहन किया जाएगा. बयान में कहा गया है कि फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप एक प्रतिष्ठित आयोजन है और यह भारत में पहली बार आयोजित किया जाएगा. यह अधिक संख्या में युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा और भारत में फुटबॉल के खेल को विकसित करने में मदद करेगा.

देश के तीन राज्यों में होगा फीफा अंडर 17 फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन

फीफा अंडर 17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन देश के तीन राज्यों में किया जाएगा. नवी मुंबई, गोवा और भुवनेश्वर में सभी मुकाबले खेले जायेंगे.

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की तैयारी अंतिम चरण में

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के नये अध्यक्ष कल्याण चौबे ने बताया कि एआईएफएफ फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी के लिए अपनी तैयारियों के अंतिम चरण में है. भारत ने 2017 में फीफा अंडर-17 पुरुष विश्व कप की मेजबानी की थी. जिसमें 12 लाख से अधिक रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने मैच का लुत्फ उठाया था.

Exit mobile version