21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस तारीख को फीफा बतायेगा, कौन करेगा महिला विश्व कप 2023 का आयोजन?

फुटबॉल महिला विश्व कप का आयोजन वर्ष 2023 में होगा लेकिन इसकी मेजबानी कौन करेगा इसकी घोषणा 25 जून को कर दी जाएगी.

फुटबॉल महिला विश्व कप का आयोजन वर्ष 2023 में होगा लेकिन इसकी मेजबानी कौन करेगा इसकी घोषणा 25 जून को कर दी जाएगी. ये जानकारी फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने दी. इस खेल की मेजबानी करने के लिए ब्राजील, जापान, कोलंबिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देश शामिल हैं. 37 सदस्यों वाली फीफा परिषद ने इसके लिए सभी मेम्बर से राय लेगा और उसके आधार ये घोषणा करेगा. फीफा ने आगे कहा कि अब हम इसके रिपोर्ट को मूल्यांकन कर अब अंतिम रूप देने में लगा हुए हैं.

फीफा ने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि सभी योग्य देश के बोलियों को फीफा काउंसिल में प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि वे एक खुली मतदान प्रक्रिया के दायरे में फीफा महिला विश्व कप 2023 के आयोजक का चयन कर सकें, जिसमें सदस्यों द्वारा प्रत्येक मतपत्र और संबंधित वोटों का परिणाम फीफा परिषद को सार्वजनिक किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधित होने से पहले जनवरी और फरवरी में फीफा निरीक्षण टीमों ने मेजबानी के उम्मीदवार देशों का दौरा किया था. फीफा महासचिव फातमा समौरा ने कहा कि फीफा महिला विश्व कप के इतिहास को झांक कर देखेंगे तो पाएंगे कि फीफा सबसे व्यापक, उद्देश्यपूर्ण और पारदर्शी बोली प्रक्रिया को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है.

यह महिला फुटबॉल के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है, इसके अलावा फीफा को मौजूदा चक्र के दौरान महिला फुटबॉल में 1 बिलियन अमरीकी डालर का निवेश करेगा.

आपको बता दें कि 2023 विश्व कप में 24 टीमें ने हिस्सा लिया था लेकिन इस बार 32 टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. 2019 के इस महिला विश्व कप में संयुक्त राज्य अमेरिका इस टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमाया था. आपको बता दें कि 1991 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से ही, चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका ने इस टूर्नामेंट को दो-दो बार आयोजित किया है. टूर्नामेंट के शेष संस्करणों की मेजबानी स्वीडन, जर्मनी, कनाडा और फ्रांस ने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें