13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIH Hockey Pro League के लिए तैयार टीम इंडिया, जियो सिनेमा पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग, जानें सलीमा टेटे ने क्या कहा

FIH प्रो लीग में टीम इंडिया की दोनों टीम महिला और पुरुष खेल रही हैं. दोनों ही टीम का लक्ष्य जीत हासिल करना है. 22 मई से मैच की शुरुआत होगी.

FIH Hockey Pro League की शुरुआत बुधवार 22 मई से हो रही है. इस प्रो लीग में टीम इंडिया की दोनों टीमें पुरुष और महिला हिस्सा लेंगी. एफआईएच प्रो लीग का आयोजन 22 मई से नौ जून के बीच आयोजित किया जाएगा. लीग का पहला सत्र बेल्जियम में के एंटवर्प में और दूसरा लंदन में होगा. पेरिस में शुरू हो रहे ओलंपिक से पहले टीम इंडिया के लिए यह अभ्यास का बहुत ही शानदार मौका है. गौरतलब है कि भारत ने कभी भी FIH प्रो लीग ट्रॉफी नहीं जीती है. अबतक के रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो पुरुष और महिला दोनों ही टीमों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2021-22 में देखने को मिला था, जब टीम तीसरे स्थान पर रही थी.

नीदरलैंड है वर्तमान चैंपियन

एफआईएच प्रो लीग में अभी महिला और पुरुष दोनों ही कैटगरी में नीदरलैंड की टीम चैंपियन है. हाॅकी प्रो लीग के दर्शकों को मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देखने को मिलेगी. महिला टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि एफआईएच मुकाबले के लिए टीम कड़ी मेहनत कर रही है. नवनियुक्त कप्तान सलीमा ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रैक्ट्रिस मैच खेलने के बाद हमने साई में काफी अभ्यास किया. हमारा लक्ष्य अर्जेंटीना, बेल्जियम, जर्मनी और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना है. टीम इंडिया इस वक्त एफआईएच प्रो लीग 2023-24 के अंतिम चरण के लिए इस समय यूरोप में है. प्वाइंट टेबल पर अगर नजर डालें तो अभी महिला हॉकी टीम 8 मैचों में 8 प्वाइंट लेकर टेबल में छठे स्थान पर है. वहीं बात अगर पुरुष हॉकी टीम की करें तो वे 8 मैचों में 15 प्वाइंट लेकर वह ती सरे स्थान पर है. टीम ने राउरकेला और भुवनेश्वर चरण में तीन जी त दर्ज की थी.

Also Read : टी-20 विश्वकप में सिक्सर किंग हैं क्रिस गेल, क्या इस बार रोहित शर्मा और जोस बटलर दे सकते हैं टक्कर?

IPL 2024, KKR vs SRH Qualifier 1: मैच से पहले जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI


टीम इस प्रकार है-

पुरुष टीम : गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक
डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), सुमित, संजय, जुगराज सिंह, विष्णुकांत सिंह
मिडफील्डर: विवेक सागर प्रसाद, नीलकंठ शर्मा, मनप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, हार्दिक सिंह (उपकप्तान), राजकुमार पाल, मोहम्मद राहिल मौसीन
फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरजंत सिंह, आकाशदीप सिंह, अरजीत सिंह हुंदल, बॉबी सिंह धामी


महिला टीम

गोलकीपर: सविता पूनिया, बिचू देवी खारीबाम
डिफेंडर: निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, मोनिका, ज्योति छत्री, महिमा चौधरी
मिडफील्डर: सलीमा टेटे (कप्तान), वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नवनीत कौर (उपकप्तान), नेहा, ज्योति, बलजीत कौर, मनीषा चौहान, लालरेम्सियामी
फॉरवर्ड: मुमताज खान, संगीता कुमारी, दीपिका, शर्मिला देवी, प्रीति दुबे, वंदना कटारिया, सुनेलिता टोप्पो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें