13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIH Hockey World Cup 2023 के टिकटों की बिक्री शुरू, जानें कैसे करें ऑनलाइन बुक

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 प्रतिष्ठित कलिंगा हॉकी स्टेडियम और राउरकेला में नवनिर्मित बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. ओडिशा सरकार और मेजबान हॉकी इंडिया दुनिया का सबसे अच्छा बुनियादी ढांचा प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

FIH Hockey World Cup 2023: हॉकी इंडिया ने गुरुवार को एफआईएच विश्व कप भुवनेश्वर-राउरकेला के लिए टिकटों की बिक्री शुरू करने की घोषणा कर दी है. 50 दिनों बाद ओडिशा में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के हॉकी फैंस को लाइव देखने का शानदार मौका दिया गया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की से 2023 पुरुष हॉकी विश्व कप का पहला टिकट खरीदा. बता दें कि अगले साल 13 से 29 जनवरी तक होने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी.

कलिंगा और बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में होंगे सभी मुकाबले

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 प्रतिष्ठित कलिंगा हॉकी स्टेडियम और राउरकेला में नवनिर्मित बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. ओडिशा सरकार और मेजबान हॉकी इंडिया दुनिया का सबसे अच्छा बुनियादी ढांचा प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बड़े टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों और प्रशंसको को एक अविश्वसनीय अनुभव होगा. इस मौके पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिलीप तिर्की ने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार कहा, एफआईएच की अंतिम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला चल रहा है. हम इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए दुनिया भर से भाग लेने वाली सभी टीमों और हॉकी प्रेमियों का स्वागत करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.’

Also Read: IND vs NZ ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारत का रहा है शानदार प्रदर्शन, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
हॉकी विश्व कप के टिकटों के दाम

हॉकी विश्व कप भुवनेश्वर-राउरकेला 2023 के लिए टिकट गुरुवार, 24 नवंबर 2022 को 1300 बजे (IST) से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत के मैचों का टिकट वेस्ट स्टैंड के लिए 500 रुपये, ईस्ट स्टैंड के लिए 400 रुपये और नॉर्थ और साउथ स्टैंड के लिए 200 रुपये में उपलब्ध है. वहीं गैर-भारतीय मैचों के टिकट वेस्ट स्टैंड के लिए 500 रुपये, ईस्ट स्टैंड के लिए 200 रुपये और नॉर्थ और साउथ स्टैंड के लिए 100 रुपये होंगे. भुवनेश्वर में FIH हॉकी प्रो लीग के ऑनलाइन टिकट यहां से खरीद सकते हैं tiktgenie.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें