Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में मिली पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए जिससे अल नासर को अल तावौन से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. अल नासर क्लब को अल अहमद की 95वें मिनट में की गई गलती से पेनल्टी मिली थी, लेकिन रोनाल्डो उसको गोल में तब्दील नहीं कर पाए. अल तावौन ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाते हुए 20 मिनट शेष रहते हुए वलीद अल अहमद के हेडर पर किए गए गोल की मदद से बढ़त बना ली और अंत तक उसे बरकरार रखा. सऊदी अरब की प्रमुख नॉकआउट प्रतियोगिता के राउंड ऑफ 16 चरण के मैच में रोनाल्डो की यह चूक टीम को महंगी पड़ी और उनकी टीम सऊदी अरब के घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट किंग्स कप से बाहर हो गई.
रोनाल्डो ने अल नासर के लिए अपने पिछले सभी 18 पेनल्टी को गोल में बदला था, लेकिन इस बार वे चूक गए. रोनाल्डो ने शॉट मारा और बॉल बार के ऊपर से निकल गई. गेंद दर्शक दीर्घा में खड़े एक बच्चे के ऊपर जा गिरी जो गोल के पीछे स्टैंड में अपने फोन से वीडियो बना रहा था. इससे बच्चे का फोन भी टूट गया. वह फोन में वीडियो बना रहा था. पांच बार के बैलन डी’ओर विजेता रोनाल्डो ने लगभग दो साल पहले अल नासर के साथ अनुबंध किया था लेकिन वह अभी तक कोई बड़ी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं. 2022 में क्लब से जुड़ने के बाद रोनाल्डो ने 82 मैचों में 73 गोल किए हैं.