FIFA Women’s Football World Cup 2023 Details: फीफा विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023 का आज से आगाज हो रहा है. इस बार 9वीं बार फीफा विमेंस वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेला जाएगा. महिला फुटबॉल विश्व कप इतिहास में ऐसा पहली बार है जब दो देश मिलकर इसकी मेजबानी कर रहे हैं. फुटबॉल विश्व कप का आयोजन पूरे 1 महीने तक के लिए होगा . वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और नार्वे के बीच खेला जाएगा. ऐसे में महिला फुटबॉल महाकुंभ की शुरुआत से पहले आज हम आपको बताएंगे आप सभी मुकाबले कब और कहां देख सकेंगे.
न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच होगा पहला मुकाबला
महिला फुटबॉल विश्व कप के नौवें संस्करण में पहली बार 32 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी. उद्घाटन मुकाबला न्यूजीलैंड और नार्वे के बीच खेला जायेगा. टूर्नामेंट का पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में होगा. पहले मुकाबे को देखने के लिए करीब 50 हजार दर्शक स्टेडियम पहुंचेंगे. वहीं पहले दिन इस वर्ल्ड का दूसरा मैच भी होगा. यह मुकाबला सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड को करना होगा अच्छा प्रदर्शन
फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रही न्यूजीलैंड का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. न्यूजीलैंड की टीम एक बार भी फुटबॉल वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है. टीम के इस साल के प्रदर्शन को देखें तो वह भी निराशाजनक ही रहा है. न्यूजीलैंड की महिला फुटबॉल टीम ने इस साल 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 7 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
पहली बार 32 टीमें ले रही हैं हिस्सा
विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार वर्ल्ड कप में आयरलैंड पहली बार दमखम दिखाते हुए मैदान पर नजर आएगी. वहीं 32 टीमों की बात करें तो इन्हें 4-4 टीमों के साथ 8 ग्रुपों में बांटा गया है. इन 8 ग्रुपों की प्रत्येक टॉप 2 टीम राउंड ऑफ 16 में प्रवेश करेंगी. राउंड ऑफ 16 से नॉकआउट के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. जिसके बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए टीमें तय होंगी. महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023 में सभी टीमों को मिलाकर कुल 64 मुकाबले होंगे. यह 64 मैच 9 स्टेडियम में खेले जाएंगे. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, मेलबर्न, पर्थ, ब्रिस्बेन और एडिलेड के अलावा न्यूजीलैंड के ऑकलैंड, वेलिंगटन, डुनेडिन और हैमिल्टन में मैच होंगे.
प्राइज मनी 3 गुना बढ़ी
महिला फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने वाली टीम को इस बार तीन गुना ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी. इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने वाली टीम को लगभग 86 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं साल 2019 में टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 30 मिलियन डॉलर थी जो इस बार 110 मिलियन डॉलर के करीब है. ऐसे में प्राइज को देखते हुए जो भी टीम खिताब जीतेगी वह मालामाल हो जाएगी.
अमेरिका का रहा है दबदबा
महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास में अमेरिका का दबदबा शुरुआत से ही रहा है. अमेरिका ने अबतक फुटबॉल वर्ल्ड कप के खिताब को 4 बार अपने नाम किया है. अमेरिका के बाद जर्मनी ने 2 बार और नॉर्वे ने 1 बार और जापान ने 1 बार खिताब अपने नाम किया है.
20 अगस्त को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 20 जुलाई से हो रही है. इस बार खिताबी जंग पूरे एक महीने तक जारी रहेगा. महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल का मुकाबला 20 अगस्त को सिडनी में खेला जाएगा.
कब-कब किस टीम ने जीता खिताब
अमेरिका – 4 बार (1991, 1999, 2015, 2019)
जर्मनी – 2 बार (2003, 2007)
नॉर्वे – 1 बार (1995)
जापान – 1 बार (2011)
किन-किन स्टेडियमों में खेला जाएगा मुकाबला
महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले न्यूजीलैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया को मिलाकर कुल 9 स्टेडियम में होंगे. विश्व कप के मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, मेलबर्न, पर्थ, ब्रिस्बेन और एडिलेड के अलावा न्यूजीलैंड के ऑकलैंड, वेलिंगटन, डुनेडिन और हैमिल्टन में होंगे.
कब और कहां देख सकेंगे मुकाबला
फीफा महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप का पहला मैच दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा. इस बार फैंस वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में देख सकते हैं. वहीं मोबाइल पर भी वर्ल्ड कप का आनंद उठाया जा सकता है. दरअसल, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी.
Also Read: IND vs PAK Asia Cup Highlights: भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 8 विकेट से जीता मुकाबला