FIFA World Cup 2022: एम्बापे के डबल्स से जीता फ्रांस, डेनमार्क को 2-1 से हराया, टॉप-16 में मारी एंट्री

फीफा वर्ल्ड कप में शनिवार को फ्रांस ने डेनमार्क को 2-1 से हरा दिया. इस मैच में किलियन एम्बापे फ्रांस के लिए दोनों गोल जीत के हीरो रहे. इसी जीत के साथ फ्रांस राउंड ऑफ-16 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

By Sanjeet Kumar | November 27, 2022 7:18 AM

FIFA World Cup 2022 France vs Denmark: फीफा वर्ल्ड कप में शनिवार को फ्रांस ने डेनमार्क को 2-1 से शिक्सत दी. इसी जीत के साथ फ्रांस राउंड ऑफ-16 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. दोनों टीमों के बीच स्टेडियम 974 में कड़ी टक्कर देखने को मिला. फ्रांस की टीम ने 61वें मिनट में डेनमार्क के खिलाफ बढ़त हासिल की. फ्रांस के दिग्गज स्ट्राइकर किलियन एम्बापे ने मैच का पहला गोल दागा. किलियन एम्बापे ने थियो हर्नांडेज के पास पर बेहतरीन गोल किया. यह किलियन एम्बापे के 30वें इंटरनेशनल मैच में 30वां गोल था. बता दें कि फ्रांस ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था. जबकि डेनमार्क का मुकाबला ट्यूनिशिया के खिलाफ ड्रॉ रहा था.

एम्बापे रहे जीत के हीरो, दो गाेल दागे

फ्रांस के गोल के बाद डेनमार्क ने जल्द ही गोल दाग कर बराबरी कर ली थी. डेनमार्क के लिए आंद्रेस क्रिस्टेंसेन ने 68वें मिनट में गोल किया. मैच में एक समय दोनों टीमें बराबरी पर चल रही थी. इसके बाद एक बार फिर फ्रांस के लिए 86वें मिनट में किलियन एम्बापे ने गोल किया. इस गोल के बाद फ्रांस की टीम मैच में 2-1 से आगे हो गई. वहीं, इससे पहले हाफ टाइम तक दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही. इस दौरान फ्रांस का पजेशन 51 फीसदी और डेनमार्क का 49 फीसदी रहा. पहले हाफ में फ्रांस ने गोल के लिए 13 प्रयास किया, जिसमें महज तीन निशाने पर रहे. वहीं, डेनमार्क ने दो प्रयास किए, जिसमें एक भी निशाना टार्गेट पर नहीं था.


Also Read: Fifa World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले कतर में भीषण आग, आसमान में छाया धुंआ
प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा फ्रांस

ग्रुप डी में शामिल फ्रांस की टीम अपने दोनों मुकाबले जीतकर राउंड ऑफ-16 में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है. फ्रांस के दोनों मुकाबले जीतने के बाद 6 अंक हो गए हैं. वहीं शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनीशिया को 1-0 से हराकर तीन अंक हासिल कर लिए हैं. इस ग्रुप के अंतिम चरण के मैच बुधवार को खेले जाएंगे जिसमें ट्यूनीशिया का सामना फ्रांस से और ऑस्ट्रेलिया का डेनमार्क से होगा.

Next Article

Exit mobile version