22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neymar: सोमवार को वापसी कर सकते हैं नेमार, चोट के कारण हुए थे बाहर

Neymar: नेमार 2023 की गर्मियों में पीएसजी से €90 मिलियन की भारी भरकम रकम के साथ सऊदी प्रो लीग क्लब अल हिलाल में शामिल हुए थे. वे अक्टूबर 2023 में उरुग्वे के खिलाफ ब्राजील की विश्व कप क्वालीफाइंग हार में चोटिल हो गए थे.

Neymar: नेमार चोटिल होने के कारण एक साल तक बाहर रहने के बाद ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में वापसी करने के लिए तैयार हैं. वह अगले सप्ताह से एएफसी चैंपियंस लीग एलीट मैच में सऊदी अरब क्लब अल हिलाल की तरफ से खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Copy Of Add A Heading 1 4
Neymar during his healing process. Neymar/x

Football: नेमार की मार्केटिंग कंपनी एनआर स्पोर्ट्स ने शनिवार को बयान में कहा कि नेमार का फुटबॉल के प्रति प्यार और अगले विश्व कप में खेलने की दृढ़ इच्छा ने उन्हें वापसी करने के लिए प्रेरित किया. बार्सिलोना के पूर्व स्टार को अतीत में दाहिने टखने और पैर की कई चोटों का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण उन्हें 2021 में छह सप्ताह के लिए बाहर रहना पड़ा था. चोटों के कारण नेमार इस वर्ष क्लब और देश के लिए केवल 17 बार ही मैदान पर उतर पाए थे.

अल हिलाल के संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन के खिलाफ मैच के संदर्भ में बयान में कहा गया, ‘‘हालांकि उनकी वापसी को लेकर अभी तक किसी तरह का अंतिम फैसला नहीं किया गया है लेकिन वह सोमवार को होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.’’

नेमार ने अगस्त 2023 में सऊदी अरब के क्लब के साथ अनुबंध किया था लेकिन वह उसकी तरफ से केवल पांच मैच ही खेल पाए थे. पिछले साल अक्टूबर में उरुग्वे के खिलाफ उनके बाएं घुटने में चोट लग गई थी. जिसका उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें