Loading election data...

French Open 2024: राफेल नडाल पहले ही दौर में हुए बाहर, रिटायरमेंट की अटकलें तेज

French Open 2024: दुनिया के सबसे बेहतरीन टेनिस खिलाड़ियों में से एक राफेल नडाल फ्रेंच ओपन 2024 में पहले ही दौर में बाहर हो गए हैं. यह शायद उनका आखिरी फ्रेंच ओपन होगा. उनकी रिटायरमेंट की अटकलें तेज हो गई हैं.

By AmleshNandan Sinha | May 28, 2024 12:54 AM
an image

French Open 2024: किसी समय दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी रहे राफेल नडाल को इस साल फ्रेंच ओपन के पहले ही दौर में हार के बाद बाहर होना पड़ा. इस समय दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव से सीधे सेट में हारकर बाहर हो गए. नडाल पर यादगार जीत के साथ ज्वेरेव फ्रेंच ओपन में 14 बार के रोलांड गैरोस चैंपियन को हराने वाले पुरुष एकल में तीसरे खिलाड़ी बन गए. यह उनके लिए बड़ी उपलब्ध है. नडाल को फ्रेंच ओपन के पहले दौर में ज्वेरेव से 3-6, 6- 7, 3- 6 से हार का सामना करना पड़ा. ऐसा माना जा रहा है कि 14 बार के चैंपियन का रोलां गैरो पर यह आखिरी मैच था. इस हार के बाद नडाल के संन्यास की अटकलें भी तेज हो गई हैं.

लाल बजरी का किंग कहा जाता है नडाल को

राफेल नडाल को लाल बजरी का किंग कहा जाता है. वह यहां 14 बार के चैंपियन रहे हैं. अपने लंबे और गोल्डन करियर में पहली बार नडाल क्लेकोर्ट पर लगातार दो मैच हारे हैं. फ्रेंच ओपन में पहली बार वह चौथे दौर से पहले बाहर हुए हैं. क्लेकोर्ट पर इस ग्रैंडस्लैम में उनका कैरियर रिकॉर्ड अब 112.4 हो गया है. ऐसा माना जा रहा था कि नडाल अपना आखिरी गैंडस्लैम खेल रहे हैं, इसलिए उनको देखने के लिए करीब 15 हजार दर्शक वहां मौजूद थे. सभी ने तालियां बजाकर नडाल का अभिवादन किया.

22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन है नडाल

22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल तीन जून को 38 वर्ष के हो जाएंगे. नडाल पिछले साल जनवरी से ही कूल्हे और पेट की चोटों से जूझ रहे हैं. इस साल उन्होंने 15 मैच खेले. जिसमें उनका रिकॉर्ड 8-7 का रहा. चोटों की वजह से उनकी रैंकिंग गिरकर 275वीं हो गई और फ्रेंच ओपन में पहली बार वह गैर वरीय खिलाड़ी के रूप में खेल रहे थे. इसके कारण ही उनका सामना सीधे चौथी वरीयता प्राप्त ज्वेरेव से हुआ. ज्वेरेव 2020 में अमेरिकी ओपन के उपविजेता रहे थे.

नडाल ने रिटायरमेंट को किया खारिज

उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता और पिछले तीन साल में हर बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. नडाल ने पहले ही संकेत दे दिये थे कि 2024 उनका कोर्ट पर आखिरी साल हो सकता है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें पूरी तरह यकीन नहीं है कि वह फ्रेंच ओपन दुबारा नहीं खेलेंगे. इस साल हारने के बाद भी उन्होंने यही बात दुहराई. इसलिए यह कयास लगाना गलत होगा कि नाडाल जैसा जूझारू खिलाड़ी फिर इस प्रतियोगिता में नहीं दिखेगा.

Exit mobile version