19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beijing Winter Olympics: भारत में नहीं होगा शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह का सीधा प्रसारण

भारत सरकार ने घोषणा की कि बीजिंग में भारतीय दूतावास का कोई भी राजनयिक 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह में हिस्सा नहीं लेगा.

शीतकालीन ओलंपिक खेलों (Beijing Winter Olympics 2022) के उद्घाटन और समापन समारोह का सीधा प्रसारण भारत ने नहीं देखा जा सकेगा. क्योंकि भारत ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार किया है. जिसके बाद प्रसार भारती ने भी फैसला किया कि डीडी स्पोर्ट्स चैनल समारोह का लाइव प्रसारण (Winter Olympics no live broadcast) नहीं करेगा.

प्रसार भारती के सीईओ ने की पुष्टि

प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शशि शेखर वेमपति ने कहा कि डीडी स्पोर्ट्स चैनल बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह का सीधा प्रसारण नहीं करेगा.

Also Read: Beijing Winter Olympics 2022: भारत ने विंटर ओलंपिक का किया बहिष्कार, भारतीय राजनयिक नहीं होंगे शामिल

शेखर वेमपति ने ट्वीट कर दी जानकारी

वेमपति ने ट्वीट किया, विदेश मंत्रालय की घोषणा के परिणामस्वरूप डीडी स्पोर्ट्स चैनल बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह का सीधा प्रसारण नहीं करेगा.

Also Read: Beijing Olympics: बीजिंग ओलंपिक में खिलाड़ियों के साथ उनका कचरा भी रहेगा बायो बबल में

उद्घाटन और समापन समारोह में शामिल नहीं होंगे भारतीय राजनयिक

भारत सरकार ने घोषणा की कि बीजिंग में भारतीय दूतावास का कोई भी राजनयिक 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह में हिस्सा नहीं लेगा क्योंकि चीन ने गलवान घाटी में हुई झड़प में शामिल एक सैन्य कमांडर को इन खेलों का मशालवाहक बनाया है.

गलवान घाटी के कायर कमांडर को चीन ने ओलंपिक मशाल सौंपा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बाग्ची ने गलवान कमांडर (Galwan valley clash) को इस खेल प्रतियोगिता का मशाल धारक बनाकर सम्मानित करने के चीन के इस कदम को खेदजनक करार दिया. चीन ने बुधवार को की फाबाओ को खेलों की मशाल रिले में मशाल धारक के रूप में पेश किया था. पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के रेजीमेंटल कमांडर फाबाओ जून 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ झड़प में घायल हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें