Neeraj Chopra: खेल रत्न मिलने पर खुश हुए गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, ट्वीट कर कह दी बड़ी बात

स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बुधवार को कहा कि देश को और अधिक गौरवांवित करने के लिए वह कड़ी मेहनत जारी रखेंगे. टोक्यो खेलों में 23 साल के चोपड़ा व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2021 8:39 PM
an image

Tokyo Olympics 2020 टोक्यो ओलंपिक में एतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyan Chand Khel Ratna Award) के लिए चुना गया है. खेल रत्न के लिए चुने जाने पर गोल्डन ब्वॉय ने ट्वीट कर खुशी जतायी है.

स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बुधवार को कहा कि देश को और अधिक गौरवांवित करने के लिए वह कड़ी मेहनत जारी रखेंगे. टोक्यो खेलों में 23 साल के चोपड़ा व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने.

Also Read: ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को चेन्नई सुपर किंग्स ने किया सम्मानित, कहा- पूरे देश को गर्व

वह उन 12 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए चुना गया है. चोपड़ा ने ट्वीट किया, कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुने जाने से काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. आप सभी के सहयोग और समर्थन के लिए तहेदिल से धन्यवाद.

उन्होंने कहा, कोशिश यही रहेगी कि ऐसे ही अपने प्रदर्शन से देश के लिए और सफलता हासिल कर पाऊं. चोपड़ा सात अगस्त को टोक्यो खेलों में 87.58 मीटर के प्रयास के साथ एथलेटिक्स में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे.

ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. उन्हें ऐड भी काफी मिलने लगे हैं, जिससे उनकी कमाई में तेजी से इजाफा हुआ है. सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा सुपर स्टार को भी टक्कर दे रहे हैं. हाल के दिनों में नीरज चोपड़ा मालदीव के साथ-साथ दुबई में छुट्टी मनाने गये थे, जहां उन्होंने जमकर मस्ती की.

Exit mobile version