आज भारतीय क्रिकेट के उस सितारे का जन्मदिन है जिसे पूरी दुनिया ‘हिटमैन’ के नाम से जानती है. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज रोहित शर्मा का आज जन्मदिन है. दुनिया के सबसे विस्फोटक ओपनर में गिने जाने वाले रोहित के नाम ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड है जिसे सोचना भी मुश्किल लगता है. आज रोहित शर्मा के जन्मदिन पर उन कारनामे को बताने जा रहे हैं जो विश्व क्रिकेट में कोई नहीं कर पाया. रोहित शर्मा बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनकी स्टाइल बेमिसाल है.
रोहित का पूरा नाम रोहित गुरूनाथ शर्मा है. उनका जन्म 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बंसोड में हुआ था. मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले रोहित ने अपना पहला इंटरनेशनल वनडे 2007 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था. रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी से बड़े-बड़े लक्ष्य को भी बौना साबित कर देते हैं. रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखें हैं. एक मिडल ऑर्डर बल्लेबाज से एक धाकड़ सलामी बल्लेबाज बनने तक की कहानी बहुत ही रोमांचक रही है. रोहित टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हैं. भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के उप-कप्तान के अलावा वह आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान भी हैं.
इंग्लैंड में खेल गए आईसीसी विश्व कप 2019 में रोहित शर्मा ने पांच शतक जमाया था. ऐसा करने वाले रोहित दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल हालात में रोहित ने जो विश्व कप में शतकों का आगाज किया उसे पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ भी जारी रखा. कुल पांच शतक जड़ रोहित ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज करवाया जिसे तोड़ना मुश्किल होगा.
रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट में लंबी लंबी पारियों के लिए जाना जाता है. वनडे क्रिकेट में शतक बनाना बड़ी बात होती है लेकिन रोहित ने इस फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक जड़ रखे हैं. सचिन तेंदुलकर ने जब वनडे में दोहरा शतक बनाया था तो ऐसा लगा था इसे दोहराना मुश्किल होगा लेकिन जो रोहित ने कर दिया उसे करना किसी भी क्रिकेट के लिए नामुमकिन जैसा है. साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने पहली बार वनडे में 209 रन की पारी खेली थी.
इसके बाद 2014 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 264 रन का स्कोर खड़ा कर लोगों को हैरान कर दिया. यह वनडे में बनाया किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर था. इसके बाद 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 208 रन की नाबाद पारी खेल इतिहास रच दिया.तीन दोहरा शतक बनाने वाले रोहित पहले बल्लेबाज बने. सचिन का रिकॉर्ड विरेंद्र सेहवाग ने तोड़ा था.
अगर रोहित शर्मा अपनी लय में हो तो गेंदबाजों की खैर नहीं. ‘हिटमैन’ के लिए साल 2017 बेहतरीन रहा. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल में कुल 65 छक्के जड़े और नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया. शर्मा ने वन-डे में 46, टी20 अंतरराष्ट्रीय में 16 और टेस्ट में तीन हवाई फायर किए. इससे पहले यह रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज था. फिर अगले साल रोहित शर्मा ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. 2018 में भारतीय ओपनर ने 69 अंतरराष्ट्रीय छक्के जमाए.
क्रिकेट को हर फॉर्मेट में रोहित बड़ी पारियों के लिए मशहूर हैं. टी-20 क्रिकेट में भी इस बल्लेबाज ने ऐसा कमाल किया है जिसे आज तक कोई नहीं कर पाया. रोहित ने टी20 में चार शतक बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2015 में रोहित ने धर्मशाला में पहला शतक बनाया था. इंदौर में 2017 में रोहित के बल्ले से दूसरा टी20 शतक श्रीलंका के खिलाफ आया. 2018 में रोहित ने पहले इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ शतक की हैट्रिक पूरी की. वेस्टइंडीज के खिलाफ लखनऊ में उन्होंने चौथा टी20 जमाकर इतिहास रच दिया. ऐसा करने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज बन गए. टी-20 में महज 35 गेंदों में शतक जड़ने का कारनामा भी रोहित शर्मा ने ही किया है.