Loading election data...

HBD Saina Nehwal: साइना नेहवाल जीती हैं लग्जरी लाइफ, करोड़ों की कमाई, महंगी गाड़ियों की हैं शौकीन

साइना नेहवाल महल जैसे घर में रहती हैं. हैदराबाद में उन्होंने 2015 में एक घर खरीदी थी. जिसकी कीमत करीब 4.6 करोड़ रुपये है. साइना के घर में सारी सुविधाएं मौजूद हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2022 1:11 PM
an image

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और भारत को कई टूर्नामेंट में चैंपियन बनाने वाली साइना नेहवाल आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. सुबह से ही उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं. साइना नेहवाल (happy birthday Saina Nehwal ) का जन्म 17 मार्च 1990 को हरियाणा के हिसार में हुआ था. हालांकि उनका पूरा परिवार अब हैदराबाद में शिफ्ट कर गया है. साइना नेहवाल दुनिया की उस स्टार खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं.

साइना नेहवाल का महल जैसा घर

साइना नेहवाल महल जैसे घर में रहती हैं. हैदराबाद में उन्होंने 2015 में एक घर खरीदी थी. जिसकी कीमत करीब 4.6 करोड़ रुपये है. साइना के घर में सारी सुविधाएं मौजूद हैं. हालांकि साइना आज जहां हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कई परेशानियों को झेला है.

Also Read: Saina Nehwal: साइना नेहवाल के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट कर बुरे फंसे एक्टर सिद्धार्थ, मामला दर्ज

साइना नेहवाल की है करोड़ों में कमाई

साइना नेहवाल साल में करोड़ों रुपये कमाई करती हैं. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के अलावा, उनकी कमाई विज्ञापन से अधिक होती है. एक रिपोर्ट के अनुसार साइना नेहवाल की कमाई महीने में करीब 40 लाख रुपये है, तो साल में करीब 5 करोड़ रुपये है.

साइना हैं महंगी गाड़ियों की शौकीन

साइना नेहवाल महंगी गाड़ियों की शौकीन हैं. उनके पास लग्जरी और महंगी कारों का अच्छा खासा कलेक्शन है. जिसमें बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज बेंज और मिनी कूपर है.

पारूपल्ली कश्यप से नेहवाल ने की शादी

साइना नेहवाल ने पुरुष बैडमिंटन स्टार पारूपल्ली कश्यप के साथ शादी की हैं. दोनों स्टार खिलाड़ियों ने 15 दिसंबर 2018 को सात फेरे लिए. जिसके बारे में दोनों खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपडेट के साथ दे दिया था.

कई पुरस्कार जीत चुकी हैं साइना नेहवाल

साइना नेहवाल ने भारत के लिए कई टूर्नामेंट खेले हैं. जिसमें उन्होंने भारत को पदक भी दिलाये हैं. साइना को कई सम्मान भी मिल चुके हैं.

महिला एकल और मिश्रित टीम स्पर्धाओं में 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक

महिला एकल स्पर्धा में 2017 की आईबीएफ विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक

2010 में नई दिल्ली और 2016 में वुहान में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में महिला एकल में दो कांस्य पदक

2016 में तीसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘पद्म भूषण’ प्राप्त किया

2012 में लंदन ओलंपिक में महिला एकल में कांस्य पदक

2010 में नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में महिला एकल में स्वर्ण पदक

2008 में पुणे में आयोजित विश्व जूनियर चैंपियनशिप में लड़कियों के एकल में स्वर्ण पदक

2008 में पुणे में आयोजित राष्ट्रमंडल युवा खेलों में बालिका एकल में स्वर्ण पदक

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा 2008 में ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग प्लेयर ऑफ द ईयर’ के खिताब से नवाजा गया

पुरस्कार

2010 में ‘पद्म श्री’ की उपाधि से सम्मानित

2009 में भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित

2010 में राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित

Exit mobile version