Happy birthday: Vinesh Phogat का जन्मदिन आज, जानें अभी तक जीते हैं कितने पदक

Happy Birthday Vinesh Phogat: भारतीय टीम की स्टार अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही है. विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के चरखी दादरी गांव में हुआ था.

By Vaibhaw Vikram | August 25, 2024 12:32 PM

Happy Birthday Vinesh Phogat: भारतीय टीम की स्टार अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही है. विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के चरखी दादरी गांव में हुआ था. विनेश की बहनों पर बनी फिल्म ‘दंगल’ की वजह से हम सभी ये बात से भली भांति अवगत हैं कि उन्हें कुश्ती में आने की प्रेरणा कहां से मिली है. बात करें विनेश की मेहनत की तो, उन्हें अंतरराष्ट्रीय करियर में अपनी जगह बनाने के लिए खूब मेहनत की है. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि साल 2024 में पेरिस में खेले गए ओलंपिक मैच में विनेश ने अपनी जगह 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में पक्की की थी. मगर मुकाबले से पहले उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. विनेश फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थी.

Happy Birthday Vinesh Phogat: विनेश से देश को गोल्ड की थी उम्मीद

फाइनल में जगह बनाने के बाद पूरे भारत में खुशी की लहर दौड़ गई थी. सभी ये उम्मीद जता रहे थे कि विनेश फाइनल मैच में स्वर्ण पदक जीतकर लौटेगी. मगर सभी के अरमान में विनेश की वजन ने पानी फेर दिया. हालांकि देश में लौटने के बाद उनका स्वागत एक चैंपियन की तरह हुआ. विनेश फोगाट बेशक पेरिस में गोल्ड जीतने से चूक गईं लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में उन्होंने गोल्ड जीते हैं.

विनेश ने अब तक जीते हैं कितने गोल्ड?

आपकी जानकारी के लिए बता दें, विनेश फोगाट ने अब तक कई सारे  गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं. विनेश ने 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में 50 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड जीता था. वहीं, विनेश ने 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में 48 किग्रा भारवर्ग, 2018 में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में 50 किग्रा भार वर्ग में और 2022 में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 53 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड जीता है. इसके अलावा विनेश ने कजाकिस्तान में हुए एशियन चैंपियनशिप में भी साल 2021 में गोल्ड जीता था. साल 2017 में भी जोहानसबर्ग में हुए कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में विनेश ने 55 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक को अपने नाम किया था. 2021 में पोलैंड ओपन में 53  किग्रा भारवर्ग में विनेश ने गोल्ड जीता था. 2019 में इस्तांबुल में 53 किग्रा भारवर्ग में यासर डोगू टूर्नामेंट  में  गोल्ड जीता था. वहीं, 2020 और 2021 में मैट्टो रेसलिंग सीरीज में भी 53 किग्रा में उन्होंने लगातार 2 गोल्ड जीते थे.

संन्यास से वापसी कब?

कुल मिलाकर विनेश फोगाट ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 10 गोल्ड जीते हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल की रेस से बाहर होने के बाद निराशा में उन्होंने रेसलिंग को अलविदा कह दिया था लेकिन भारत लौटते हुए उन्होंने कुश्ती में वापसी करने और 2032 तक खेलने के संकेत दिए थे. देखना होगा वे किस टूर्नामेंट से वापसी करती हैं. 

विनेश फोगट बबीता फोगट की बहन है?

विनेश महावीर सिंह फोगट की भतीजी और गीता फोगट और बबीता फोगट की चचेरी बहन हैं.

Next Article

Exit mobile version