19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hijab Controversy: बिना हिजाब शतरंज खेलने उतरीं ईरान की सारा, सरकार विरोधी आंदोलन का बनीं हिस्सा

Hijab Controversy: ईरानी मीडिया के अनुसार सारा खादेम ने कजाखस्तान के अल्माटी में फिडे विश्व रेपिड और बिल्ट्ज शतरंज टूर्नामेंट में बिना स्कार्फ और हिजाब के हिस्सा लिया. ईरानी एजेंसी ने सारा की एक तस्वीर पोस्ट की है.

Hijab Controversy: ईरान की महिला शतरंज खिलाड़ी सारा खादेम (Sara Khadem) ने बिना हिजाब के एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकार के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध के रूप में बिना हिजाब के खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. दरअसल, ईरान की महिला खिलाड़ियों पर देश और विदेशों में मुकाबले के दौरान हिजाब लगाना अनिवार्य है, जबकि देश में सितंबर मध्य से जारी हिजाब विरोधी प्रदर्शन के बाद महिला खिलाड़ी भी हिजाब न पहनकर आंदोलन को समर्थन दे रही हैं. अब इसमें 22 वर्षीय सारा खादेम का नाम भी जुड़ गया है.

ईरानी एजेंसी ने पोस्ट की सारा की तस्वीर

ईरानी मीडिया के अनुसार सारा खादेम ने कजाखस्तान के अल्माटी में फिडे विश्व रेपिड और बिल्ट्ज शतरंज टूर्नामेंट में बिना स्कार्फ और हिजाब के हिस्सा लिया. सारा की एक तस्वीर ईरानी एजेंसी ने पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपने सिर पर हेडस्कार्फ रखा है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह फोटो टूर्नामेंट के दौरान का है या पहले का है. सारा के इंस्टाग्राम पर कोई अपडेट या टिप्पणी नहीं है. सारा का जन्म 1997 में हुआ था. उन्हें सरसदत खादेमलशरीह के नाम से भी जाना जाता है.


बिना हिजाब खेलने पर मांगनी पड़ी थी माफी

अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ की वेबसाइट के अनुसार 25 से 30 दिसंबर तक होने वाली प्रतियोगिता में सारा का नाम भाग लेने वाले खिलाड़ियों में शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले अक्तूबर में ईरानी पर्वतारोही एल्नाज रेकाबी ने बिना हेडस्कार्फ के दक्षिण कोरिया में एक मुकाबले में हिस्सा लिया था, जिसके बाद उसका काफी विरोध किया गया था और उन्हें बाद में माफी मांगनी पड़ी कि अनजाने में ऐसा हो गया था. इसके अलावा तेहरान में एक टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान ईरान की महिला तीरंदाज का हिजाब गिर गया था.

Also Read: Women’s T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम घोषित, हरमनप्रीत संभालेंगी कमान
ईरान की कई महिलाएं हिजाब का कर रही हैं विरोध

ईरान में 22 वर्षीय कुर्द युवती महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत हो गयी थी, जिसके बाद पूरे देश में लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. महसा पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने ड्रेस कोड का उल्लंघन किया था. हाल ही में विश्वकप के दौरान ईरान फुटबाॅल टीम के खिलाड़ी अपने पहले मुकाबले के दौरान राष्ट्रगान के दौरान मौन रहे थे, इसे भी हिजाब विरोधी आंदोलन का समर्थन बताया गया था. (भाषा इनपुट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें