Hockey: हॉकी चैंपियनशिप में दूसरे दिन, बंगाल ने असम को रौंदा तो आंध्र ने अंडमान पर दागे 13 गोल
Hockey: 14वीं राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में सभी बड़ी टीमों ने अपने मैच जीते. कांटे के मुकाबले में मध्य प्रदेश ने तमिलनाडु को ड्रॉ पर रोक दिया. आज के मुकाबले में भी 6 पूल मैच होंगे.
Hockey: चेन्नई में 14वीं राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को दिल्ली, कर्नाटक, बंगाल और आंध्र प्रदेश ने आसान जीत दर्ज की. मैच चेन्नई के मेयर राधाकृष्ण हॉकी स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. यह चैंपियनशिप प्रतियोगिता 16 नवंबर तक चलेगी जिसमें टीमों को आठ पूल में बांटा गया है. प्रतियोगिता का उद्घाटन 4 नवंबर को किया गया. इस 12 दिनी खेल प्रतियोगिता में लीग चरण में प्रत्येक टीम अपने पूल में हर टीम के खिलाफ खेलेगी. इस चैंपियनशिप का आधिकारिक शुभंकर कोपा को बनाया गया. कोपा भारतीय हॉकी के जोश, जज्बे और गौरव का प्रतीक है.
- दिल्ली ने पूल एफ के मैच में जम्मू-कश्मीर को 6-0 से हराया. दिल्ली की ओर से नितेश ने 34वें और 58वें मिनट में ने दो गोल दागे. जबकि भरत, गोविंद सिंह बिष्ट, मुकुल शर्मा और विकास उपाध्याय ने एक-एक गोल किया.
- पूल डी में कर्नाटक ने चंडीगढ़ को 5-1 से हराया जबकि इसी पूल के एक अन्य मैच में उत्तराखंड ने त्रिपुरा के खिलाफ 5-0 की आसान जीत दर्ज की.
- पूल एच में बंगाल ने असम को 10-0 से रौंद दिया जबकि पूल सी में आंध्र प्रदेश ने भी बेहद एकतरफा मुकाबले में अंडमान एवं निकोबार को 13-0 से हराया.
- मध्य प्रदेश ने हालांकि पूल सी में मेजबान तमिलनाडु को 2-2 से ड्रॉ पर रोका.
- उत्तराखंड ने त्रिपुरा को 5-0 से हराया.
- आंध्र प्रदेश ने अंडमान निकोबार को 13-0 से हराया.
पिछले चैंपियनशिप में पंजाब ने इस मुकाबले को जीता था. इस बार यह मुकाबले चेन्नई में खेले जाएंगे. प्रत्येक पूल से शीर्ष पर रहने वाली टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएगी. क्वार्टर मुकाबला 13 नवंबर से खेले जाएंगे. इस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले 15 नवंबर को और फाइनल मैच 16 नवंबर को होगा.
चैंपियनशिप में आज बुधवार 6 नवंबर के मैच
पूल एफ: केरल हॉकी बनाम हॉकी जम्मू और कश्मीर, सुबह 7:00 बजे
पूल ई: हॉकी एसोसिएशन ऑफ ओडिशा बनाम हॉकी राजस्थान, सुबह 8:45 बजे
पूल ई: पुडुचेरी हॉकी बनाम हॉकी अरुणाचल, सुबह 10:30 बजे
पूल बी: हॉकी हरियाणा बनाम हॉकी हिमाचल, दोपहर के बाद 12:15 बजे
पूल जी: हॉकी झारखंड बनाम गोवा हॉकी, दोपहर के बाद 2:00 बजे
पूल जी: हॉकी महाराष्ट्र बनाम हॉकी गुजरात, दोपहर के बाद 3:45