16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर हॉकी एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, उत्तम को मिली कप्तानी

हॉकी इंडिया ने जूनियर एशिया कप 2023 के लए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. इस बार एशिया कप का आयोजन 23 मई से लेकर 1 जून तक ओमान में किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान उत्तम सिंह संभालते हुए नजर आएंगे.

Junior Hockey Asia Cup 2023: हॉकी इंडिया ने जूनियर एशिया कप 2023 के लए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. इस बार एशिया कप का आयोजन 23 मई से लेकर 1 जून तक ओमान में किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान उत्तम सिंह संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं टीम की उपकप्तानी बॉबी सिंह के हाथों में होगी. बता दें कि उत्तम सिंह के नेतृत्व में ही भारत ने पिछले साल सुल्तान जोहोर कप का खिताब जीता था.

वर्ल्ड कप के लिए होगा क्वालीफाइंग टूर्नामेंट

जूनियर एशिया कप दिसंबर में मलेशिया में होने वाले FIH जूनियर पुरुष विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट होगा. भारत पूल ए में पाकिस्तान, जापान, थाईलैंड और चीनी ताइपे के साथ है जबकि कोरिया, मलेशिया, ओमान, बांग्लादेश और उज्बेकिस्तान को पूल बी में रखा गया है.

जोहोर कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी थी मात

उत्तम ने पिछले साल नवंबर में सुल्तान जोहोर कप में ऑस्ट्रेलिया पर 5-4 से रोमांचक जीत में शूटआउट में दो गोल किये थे. इस  मुकाबलें में भारत के लिए गोल करने वाले विष्णुकांत सिंह और सुदीप चिरमाको ने भी 18 सदस्यीय टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है. उत्तम ने भुवनेश्वर में भारत के विश्व कप 2021 अभियान में भी भाग लिया. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का अभियान सेमीफाइनल तक चला था.

Also Read: Wrestler Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प, महिला रेसलरों के साथ मारपीट, सिर फूटा

उत्तम के अलावा बॉबी सिंह धामी को टीम का उपकप्तान बनाया गया, जबकि मोहित एचएस और हिमवान सिहाग को गोलकीपर के रूप में चुना गया. मिडफील्ड में अनुभवी विष्णुकांत सिंह होगें, जिन्होंने राउरकेला में हाल ही में आयोजित एफआईएच हॉकी प्रो लीग के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था. उन्हें  राजिंदर सिंह, पूवन्ना सीबी, अमनदीप और सुनीत लाकड़ा का साथ मिलेगा. बॉबी, अरिजीत सिंह हुंदल, आदित्य लालगे, उत्तम, सुदीप चिरमाको और अंगद बीर सिंह टीम की अग्रिम पंक्ति पर मोर्चा संभालेंगे.

हमारे पास काफी अनुभवी टीम

भारतीय टीम के कोच सीआर कुमार ने कहा, ‘ हमारे पास काफी अनुभवी टीम है जिसमें कुछ खिलाड़ियों ने हाल में सीनियर टीम के लिए पदार्पण किया है. हमने बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) परिसर में तैयारी की है जहां सीनियर टीम भी मौजूद थी. हमें उनके साथ अभ्यास मैच खेलने का फायदा हुआ है.’

जूनियर एशिया कप के लिए भारतीय टीम

गोलकीपर: मोहित एच एस और हिमवान सिहाग.

डिफेंडर : शारदानंद तिवारी, रोहित, अमनदीप लाकड़ा, आमिर अली, योगेम्बर रावत.

मिडफ़ील्डर: विष्णुकांत सिंह, राजिंदर सिंह, पूवन्ना सीबी, अमनदीप, सुनीत लाकड़ा.

फॉरवर्ड: बॉबी सिंह धामी (उपकप्तान), अरिजीत सिंह हुंदल, आदित्य लालगे, उत्तम सिंह (कप्तान), सुदीप चिरमाको, अंगद बीर सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें