Hockey: अद्भुत! महाराष्ट्र ने गुजरात को रौंदा, 0 के मुकाबले 30 गोल से दी पटखनी
Hockey: चेन्नई में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में तीसरे दिन महाराष्ट्र ने गुजरात बुरी तरह हराया. मेयर राधाकृष्ण हॉकी स्टेडियम में खेले जा रहे पूल मुकाबले में 6 मैच हुए, जिसमें केरल, ओडिशा और हरियाणा ने भी जीत दर्ज की. 8 पूलों में बंटी यह प्रतियोगिता 16 नवंबर तक चलेगी.
Hockey India Senior Men National Championship: चेन्नई के मेयर राधाकृष्ण हॉकी स्टेडियम में दिन के अंतिम मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने गुजरात को बुरी तरह पटखनी दी. दोपहर के बाद 3.45 बजे शुरू हुए मुकाबले में महाराष्ट्र ने 30 गोल किए. पूल जी के इस मुकाबले में हॉकी महाराष्ट्र के अजिंक्य जाधव और आदित्य लालगे ने पांच-पांच गोल किए. जबकि वेंकटेश देवकर, तालेब शाह और अनिकेत गौरव गोल्स की हैट्रिक बनाईं. इसके अलावा, प्रताप शिंदे, वेंकटेश केंचे, कप्तान देविंदर सुनील वाल्मिकी और गोविंद नाग ने दो-दो गोल दागे. महाराष्ट्र के लिए पहला गोल आकिब रहीम ने तीसरे मिनट में ही दाग दिया. इस संस्करण में टूर्नामेंट की अब तक की सबसे बड़ी हार गुजरात ने अपने नाम दर्ज की है.
Hockey India Senior Men National Championship: पिछले चैंपियनशिप में पंजाब ने इस मुकाबले को जीता था. इस बार यह मुकाबले चेन्नई में खेले जा रहे हैं. प्रत्येक पूल से शीर्ष पर रहने वाली टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएगी. क्वार्टर मुकाबला 13 नवंबर से खेले जाएंगे. इस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले 15 नवंबर को और फाइनल मैच 16 नवंबर को होगा.
अन्य मुकाबलों में
पूल एफ में केरल हॉकी ने जम्मू-कश्मीर को 4-0 से हराया.
पूल ई में ओडिशा ने राजस्थान को 11-1 से रौंदा.
पूल ई के एक अन्य मैच में पुडुचेरी ने अरुणाचल पर 7-0 की आसान जीत दर्ज की.
पूल बी के एकतरफा मुकाबले में हरियाणा ने हिमाचल को 12-1 से हराया.
पूल जी के मुकाबले में झारखंड ने गोवा को 3-1 से हराया.
चौथे दिन- गुरुवार, 7 नवंबर 2024 को आज के मुकाबले
पूल एफ: दिल्ली हॉकी बनाम उत्तर प्रदेश हॉकी, सुबह 07:00 से
पूल डी: हॉकी कर्नाटक बनाम त्रिपुरा हॉकी, सुबह 08:45 बजे से
पूल डी: हॉकी उत्तराखंड बनाम हॉकी चंडीगढ़, सुबह 10:30 बजे से
पूल बी: तेलंगाना हॉकी बनाम हॉकी मिजोरम, दोपहर के बाद 12:15 बजे से
पूल सी: हॉकी आंध्र प्रदेश बनाम हॉकी मध्य प्रदेश, दोपहर के बाद 02:00 बजे से
पूल सी: तमिलनाडु हॉकी बनाम हॉकी अंडमान और निकोबार, दोपहर के बाद 03:45 बजे से