23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Ranking: स्मृति मंधाना ने करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की, ICC रैंकिंग में तीसरे नंबर पर बरकरार

आईसीसी ने महिला क्रिकेटरों की रैंकिंग जारी की है. भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हासिल हुआ है. भारत की शेफाली और जेमिमा रोड्रिग्स भी टी20 रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हैं. दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ठाकुर गेंदबाजी रैंकिग में टॉप पांच में शामिल हैं.

भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मंगलवार को जारी आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में करियर के सर्वश्रेष्ठ 741 रेटिंग अंक हासिल किये. वह तीसरे स्थान पर बरकरार हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयीं स्मृति को 11 रेटिंग अंक का फायदा हुआ है. भारत ने दूसरा मैच टाई रहने के बाद सुपर ओवर में जीत दर्ज की.

ताहलिया मैकग्रा दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज

भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो मैच में शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्रा दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बन गयी हैं. आईसीसी के अनुसार 27 साल की ताहलिया 40 और 70 रन की पारियों की बदौलत महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया की दूसरी और कुल 12वीं बल्लेबाज बनीं. उन्होंने तीन स्थान की छलांग लगाते हुए हमवतन मेग लेनिंग और बेथ मूनी के अलावा स्मृति को पछाड़ा.

Also Read: INDW vs AUSW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज किया बराबर
मैकग्रा ने बेथ मूनी को पछाड़ा

बेथ मूनी इस साल तीन अगस्त को लेनिंग को पछाड़कर दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने के बाद से शीर्ष पर थीं. ताहलिया सिर्फ 16 मैच खेलने के बाद दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बन गयी हैं. इससे पहले 2010 में वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर सिर्फ 15 मैच खेलने के बाद दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बनीं थी. हाल के वर्षों में शीर्ष पर पहुंचने के लिए भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सबसे कम समय लिया था. शेफाली ने 18 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी.

शेफाली और जेमिमा भी टॉप 10 में

भारत की शेफाली और जेमिमा रोड्रिग्स भी टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल हैं. जेमिमा को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह छठे स्थान पर हैं. गेंदबाजों की टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ठाकुर क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर बरकरार हैं. इंग्लैंड की लेग स्पिनर सारा ग्लेन एक स्थान के फायदा से हमवतन सोफी एकलेस्टोन के पीछे दूसरे स्थान पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें