29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2024 के लिए जानें कैसे बुक करें टिकट? 18 साल से कम उम्र वाले फ्री में देख सकेंगे मैच

Icc womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जहां एक ओर आईसीसी ने सभी टिकटों की कीमतें जारी कर दी हैं, वहीं इन मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री भी शुरू हो चुकी है.

Icc womens T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी. जिसमें पहला मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच शारजाह में खेला जाएगा. पहले इस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश को करनी थी, लेकिन वहां के राजनीतिक हालातों को देखते हुए आईसीसी ने सुरक्षा के मद्देनज़र इसे यूएई में आयोजित करने का फैसला किया. टूर्नामेंट के मुकाबले शारजाह और दुबई के स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 20 अक्टूबर को होगा. इस मेगा टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने मैच टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है और इसके साथ ही एक बड़ा ऐलान भी किया है.

18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए स्टेडियम में फ्री एंट्री

आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ज्यादा से ज्यादा फैंस को स्टेडियम में लाने के उद्देश्य से एक बड़ा ऐलान किया है. इस बार 18 साल से कम उम्र के लोगों को मैच देखने के लिए स्टेडियम में फ्री एंट्री दी जाएगी. इसके अलावा, टिकटों की कीमतें भी काफी कम रखी गई हैं. सबसे सस्ती टिकट की कीमत 5 दिरहम (लगभग 114 भारतीय रुपये) है, जबकि प्रीमियम सीट की टिकट की अधिकतम कीमत 40 दिरहम (लगभग 910 भारतीय रुपये) है. अगर किसी दिन एक ही स्टेडियम में 2 मैच खेले जाते हैं, तो फैंस एक ही टिकट से दोनों मैचों का आनंद ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: PM Kisan: नवरात्रि में किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा, जानें किस दिन खाते में आएगा किसान सम्मान का पैसा

इस तरह से बुक कर सकते हैं Icc womens T20 World Cup 2024 मैच की टिकट

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जहां एक ओर आईसीसी ने सभी टिकटों की कीमतें जारी कर दी हैं, वहीं इन मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री भी शुरू हो चुकी है. फैंस आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट t20worldcup.platinumlist.net पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा, आईसीसी ने ऑफलाइन टिकट बिक्री की सुविधा भी दी है, जिसमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और शारजाह इंटरनेशनल स्टेडियम पर काउंटर खोले जाएंगे. इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें 5-5 के दो समूहों में बांटा गया है.

इसे भी पढ़ें: Holiday: 27 सितंबर को छुट्टी के ऐलान से मची खलबली, बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर! जानिए वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें