23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2024 में KKR को नहीं रोका गया, तो इस मामले में सीएसके और आरसीबी को पीछे छोड़ देगा

केकेआर की टीम इस सत्र में शानदार बल्लेबाजी कर रही है. बड़ा-बड़ा स्कोर खड़ा कर रही है, जिससे विरोधियों को उसे लांघ पाना मुश्किल हो रहा है.

आईपीएल के 54वें मैच में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने छह विकेट पर 235 रन बना कर लखनऊ सुपर जायंट्स से मुकाबला 98 रन से जीत लिया. केकेआर की टीम इस सत्र में शानदार बल्लेबाजी कर रही है. बड़ा-बड़ा स्कोर खड़ा कर रही है, जिससे विरोधियों को उसे लांघ पाना मुश्किल हो रहा है. रविवार को लनखऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सुनील नरेन (39 गेंदों पर 81 रन) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 200 प्लस रन का स्कोर बनाने में सफल रही. इस सत्र में केकेआर ने छह बार एक पारी में 200 प्लस रन का स्कोर बनाया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन अप्रैल को टीम ने तो सात विकेट पर 272 रन बना डाले थे. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की इस टीम की ऐसी बल्लेबाजी जारी रही, तो वह आईपीएल में सबसे अधिक 200 प्लस रन बनानेवाली टीम बन जायेगी. अभी यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है. आईपीएल में सबसे अधिक छह बार खिताब जीतनेवाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 32 बार 200 प्लस रन बनाये हैं. दूसरे स्थान पर रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम है. बेंगलुरु ने 28 बार आईपीएल की एक पारी में 200 या उससे अधिक रन बनाये हैं. तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है, जिसने 25 बार एक पारी में 200 या उससे अधिक रन बनाये हैं.

05051 Pti05 05 2024 000130B
Indian premier league (ipl) 2024 cricket match between punjab kings and chennai super kings

CSK इस बार चार बार 200 से अधिक रन बना चुकी है

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में रुतुराज गायकवाड, रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, एमएस धौनी, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं. आईपीएल में सबसे अधिक एक पारी में 200 से अधिक रन बनानेवाली चेन्नई की टीम ने इस बार चार बार 200 से अधिक रन बनाये हैं. आईपीएल के अपने दूसरे मैच में चन्नई ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6/206 रन, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4/206 रन, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4/210 रन और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3/212 रन बनाये हैं. हालांकि लखनऊ ने 213 रन बना कर जीत दर्ज की थी.

Ipl 2024 Kkr
Ipl 2024 में kkr को नहीं रोका गया, तो इस मामले में सीएसके और आरसीबी को पीछे छोड़ देगा 3

ALOS READ : IPL 2024: प्रीति जिंटा ने रोहित शर्मा की जमकर की तारीफ, चंद शब्दों में ही कह दी बड़ी बात

lucknow super giants ने IPL में सबसे कम 200 प्लस रन बनाये हैं

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल में नयी है. दोनों टीमें आईपीएल से बहुत बाद में जुड़ी जिससे दोनों टीमों ने सबसे कम बार 200 प्लस रन बनाये हैं.

SUNRISERS HYDERABAD बना चुका है इस बार सबसे बड़ा टीम स्कोर

एक बार आईपीएल का खिताब जीतनेवाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शानदार बल्लेबाजी कर रही है. सनराइजर्स आईपीएल की एक पारी में इस बार रिकॉर्ड 287 रन बना चुकी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुर के खिलाफ 15 अप्रैल को सनराइजर्स की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाये थे. दिल्ली के खिलाफ भी टीम ने सात विकेट पर 266 रन बनाये थे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर सनराइजर्स की टीम ने 277 रन की पारी खेली थी. हैदराबाद की टीम ने 20 बार 200 या उससे अधिक रन आईपीएल में बनाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें