IPL 2024 में इस बार भले ही परिणाम में इम्पैक्ट खिलाड़ियों का नियम खासा असर डाल रहा है, पर युवा ऑलराउंडरों के लिए किसी खतरे से कम नहीं है. शिवम दुबे, आशुतोष शर्मा, साई सुदर्शन जैसे युवा ऑलराउंडर सिर्फ बल्लेबाज बन कर रहे गये हैं. स्पेशलिस्ट गेंदबाज या बल्लेबाज को इम्पैक्ट के तौर पर शामिल करने के लिए टीमें सिर्फ इनकी एक भूमिका का ही इस्तेमाल कर रही है. 2022 में जब यह नियम नहीं था, तो शिवम दुबे गेंदबाजी करते हुए आइपीएल में चार विकेट झटके थे, लेकिन दो वर्ष से वह एक भी गेंद नहीं फेंके हैं. आइपीएल में उनका उपयोग सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर किया जा रहा है. झारखंड के क्रिकेट अनुकूल राय के साथ भी नहीं हो रहा है. झारखंड की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छी गेंदबाजी करनेवाले अनुकूल केकेआर की ओर से सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर ग्राउंड पर उतर रहे हैं. अनुकूल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 98 विकेट झटके हैं. आइपीएल के बड़ा मंच है और यहां पर कई बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेलते हैं. यहां पर ऑलराउंडरों को सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने का मौका मिले, तो उन्हें नुकसान होगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इसको लेकर चिंचित हैं. उनका भी मानना है कि यह युवा क्रिकेटरों के लिए अच्छा नहीं है.
चेन्नई सुपर किंग्स : शिवम को बल्लेबाज के तौर पर खेलाया जा रहा
चेन्नई सुपर किंग्स के पास रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, शिवम दुबे, रचिन रवींद्र व डेरेल मिचेल जैसे ऑलराउंडर हैं, लेकिन रवींद्र जडेजा ही गेंदबाजी व बल्लेबाजी करते दिखायी दे रहे हैं. 245 रन बनानेवाले शिवम दुबे विशुद्ध बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं, तो रचिन रवींद्र और मोईन अली सिर्फ अधिकतर समय बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते दिखायी दे रहे हैं, जबकि ये बल्ले और गेंद से कई बार परिणाम बदल चुके हैं.
मुंबई इंडियंस : टीम में पास हार्दिक व कोएत्जी जैसा ऑलराउंडर
मुंबई इंडियंस के पास शीर्ष स्तरीय ऑलराउंडर हैं. कप्तान हार्दिक पंड्या के अलावा जेराल्ड कोएत्जी, रोमारियो शेफर्ड का उपयोग टीम प्रबंधक खूब कर रही है. मुंबई भी इम्पैक्ट खिलाड़ी का उपयोग कर रही है,लेकिन सूर्या के आने से कोएत्जी की टीम में भूमिका बदल गयी है. वह अब गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते दिखायी दे रहे हैं, क्योंकि सूर्या को बाहर कर मुंबई इंम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में गेंदबाज को टीम में शामिल कर ले रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स : ललित यादव को सिर्फ बल्लेबाजी करा रहे पंत
दिल्ली के पास अक्षर पटेल और मिचेल मार्श जैसे बेहतर ऑलराउंडर हैं. दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल ने सात मैचों में पांच विकेट झटके हैं, वहीं बल्ले से 51 रन बनाये हैं. मार्श को बल्लेबाजी का मौका मिला है, लेकिन कप्तान पंत ने सिर्फ आठ ओवर उनसे गेंदबाजी करायी है. वहीं टीम के तीसरे ऑलराउंडर ललित यादव को सिर्फ बल्लेबाजी करने को मिली है.
ALSO READ : रोहित शर्मा ने की IPL में इंपैक्ट प्लेयर नियम की आलोचना, कहा- इससे टीम इंडिया को है नुकसान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : लोमरोर व कर्ण दिख रहे एक ही भूमिका में
बेंगलुरु के पास ग्लैन मैक्सवेल जैसा उम्दा ऑलराउंडर है. खराब फॉर्म से जुझ रहे मैक्सवेल टीम के लिए उपयोगी साबित नहीं हुए और बीच में ही ब्रेक ले लिया है. महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मयंक डागर व मनोज भंडगे जैसे ऑलराउंडर टीम में हैं, लेकिन कर्ण से कप्तान डुप्लेसी ने सिर्फ गेंदबाजी करायी है, तो महिलापाल लोमरोर बल्लेबाज की भूमिका में दिख रहे हैं.
पंजाब किंग्स : आशुतोष सिर्फ बल्लेबाज बन कर रह गये हैं
आइपीएल में जीत के लिए तरस रही पंजाब किंग्स की कहानी सभी टीमों जैसी ही है. पंजाब इम्पैक्ट के नियम का खूब फायदा उठा रहा है.156 रन बनानेवाले आशुतोष ने बल्ले से जौहर दिखाया है, लेकिन गेंदबाजी नहीं दी गयी है, जबकि रणजी में गेंदबाजी करते हैं. ऑलराउंडर आथर्व व सिकंदर राजा भी सिर्फ बल्लेबाज की भूमिका में अब तक दिखे हैं.
राजस्थान रॉयल्स : अश्विन के अनुभव का फायदा उठा रही टीम
राजस्थान रॉयल्स के पास ऑलराउंडर की कमी है. टीम के पास आर अश्विन, तनुष कोटियान और अाबिद मुश्ताक जैसे ऑलराउंडर हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम अश्विन के अनुभव का फायदा उठा रही है. तनुष कोटियान बल्लेबाजी करते दिखायी दे रहे हैं. आबिद तो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 89 विकेट झटक चुके हैं, पर मौका नहीं मिला है.
लखनऊ सुपर जायंट्स : स्टोनिस को नहीं मिल रही है गेंदबाजी
लोकेश राहुल ने ऑलराउंडर आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा से सिर्फ बल्लेबाजी करावायी है. दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस छह मैचों में 122 रन बनाये हैं, लेकिन सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की है. क्रुणाल पंड्या पर टीम प्रबंधक ने भरोसा जताया है. उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों की है. क्रुणाल ने गेंदबाजी में अपनी छाप छोड़ी है.
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा छह मैचों में बनाये हैं 211 रन
बल्लेबाज के तौर पर अभिषेक शर्मा टीम के लिए उपयोगी साबित हुए हैं. छह मैचों में 211 रन बनाये हैं, लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 3.51 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करनेवाले अभिषेक को गेंदबाजी नहीं सौंपी गयी है. उन्हें टीम में इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर ही शामिल किया जा रहा है. टीम के दूसरे ऑलराउंडर मार्को जॉनसेन भी बल्लेबाज के तौर पर भूमिका निभाते दिखे हैं.
गुजरात टाइटंस : साई सुदर्शन का सिर्फ बल्ला बोल रहा है
ऑलराउंडर साई सुदर्शन ने बल्लेबाज से कमाल का प्रदर्शन किया है. 238 रन बनाये हैं, लेकिन गेंदबाजी का मौका नहीं मिला है. विजय शंकर व अभिनव मनोहर को भी बल्लेबाजी का ही मौका मिला है. सिर्फ दर्शन नलकंडे का ही कप्तान शुभमन गिल ने गेंदबाज और बल्लेबाज की भूमिका में उपयोग किया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स : अनुकूल राय गेंदबाजी करने को तरसे
कोलकाता के पास अनुकूल राय, आंद्रे रसेल, रमनदीप और वेंकेटश अय्यर जैसे अच्छे ऑल राउंडर हैं. अब तक कप्तान अय्यर ने सिर्फ आंद्रे रसेल पर भरोसा दिखाया है. रसेल दोनों भूमिका में दिख रहे हैं. वेंकटेश अय्यर और अनुकूल राय ने सिर्फ बल्लेबाजी ही की है. झारखंड की ओर से अनुकूल प्रथम श्रेणी में 98 विकेट झटक चुके हैं. मौका मिलने पर अच्छे गेंदबाज भी साबित हो सकते है.