IND vs AUS Test: T20 World Cup 2024 की शुरुआत होने के बाद से अभी तक काफी रोमांचक मुकाबले अभी तक देखने को मिल चुके हैं. वहीं भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 के बाद इस साल के आखिरी में यानी नवंबर माह में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. जहां भारतीय टीम 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. इस सीरीज के अंतर्गत भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच टेस्ट मैच खेलेगी. भारतीय टीम का पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच के टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टिकट बुकिंग को लेकर जानकारी शेयर की है. इस सीरीज का मैच देखने के लिए दर्शकों को 30 डॉलर यानी की करीब 2500 रुपए चुकाने होंगे.
IND vs AUS Test: Table of Contents
IND vs AUS Test: 22 नवंबर को खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. यह मुकाबला पर्थ स्टेडियम में आयोजित होना है. यहां मैच देखने के लिए टिकट के लिए कम से कम 30 डॉलर चुकाने होंगे. अगर इसे भारत के हिसाब से देखें तो करीब 2500 रुपए होंगे. अगर दर्शक स्पोर्ट्स लॉन्ग में बैठकर मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए 170 डॉलर चुकाने होंगे. यह भारत के हिसाब से 14204 रुपए होंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों के बैठने के लिए एक खास तरह का इंतजाम किया है. दर्शक अल्कोहल फ्री एरिया की टिकट बुक कर सकते हैं. यहां के लिए उन्हें 45 डॉलर चुकाने होंगे. अगर भारत के हिसाब से देखें तो यह करीब 3760 रुपए होंगे.
IND vs AUS Test: ये है टिकट बुकिंग की प्रक्रिया
क्रिकेट प्रेमियों को टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले क्रिकेट डॉट वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का सिलेक्शन करना होगा. यहां आने के बाद टिकट ऑप्शन में जनरल एडमिशन पर आना होगा. यहां बाय टिकट का ऑप्शन मिलेगा. इसे सेलेक्ट करने के बाद आप सीधा टिकट बुकिंग साइट पर पहुंचेंगे. यहां अपनी सुविधा के मुताबिक सीट सेलेक्ट करके पेमेंट करना होगा.
1. क्रिकेट डॉट वेबसाइट पर जाए.
2. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 सेलेक्ट करें.
3. बाय टिकट का ऑप्शन सेलेक्ट करें.
4. अपनी सुविधा के मुताबिक सीट सेलेक्ट करके पेमेंट करें.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच | पर्थ | 22 नवंबर से |
दूसरा टेस्ट मैच | एडिलेड | 06 दिसंबर से |
तीसरा टेस्ट मैच | ब्रिस्बेन | 14 दिसंबर से |
चौथा टेस्ट मैच | मेलबर्न | 26 दिसंबर से |
पांचवां टेस्ट मैच | सिडनी | 03 जनवरी से |