IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी, जानें कारण
IND vs AUS: भारतीय टीम का शेड्यूल इस समय काफी व्यस्त है. भारतीय टीम को अभी लगातार कई सारे सीरीज खेलने हैं. इस साल के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.
IND vs AUS: भारतीय टीम का शेड्यूल इस समय काफी व्यस्त है. भारतीय टीम को अभी लगातार कई सारे सीरीज खेलने हैं. इस साल के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को अपने स्टार खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की खूब कमी खलेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वॉर्नर का आखिरी टूर्नामेंट जून में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2024 था. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंची थी. साथ ही उसे अफगानिस्तान के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था.
Table of Contents
IND vs AUS: 10 साल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ नहीं जीता है एक भी टेस्ट सीरीज
बता दें, इस टेस्ट सीरीज की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के हाथों में है. इसके अलावा ये टेस्ट सीरीज मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम भी है. खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल से भारतीय टीम के खिलाफ एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीता है. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को आखिरी बार साल 2014 में जीत मिली थी. इसके बाद लगातार 4 सीरीज (2017, 2018, 2020, 2023) में भारतीय टीम को जीत मिली ली. इसमें 2 बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया है. ऐसे में इस बार सीरीज में टीम को वॉर्नर की कमी जरूर खलेगी.
ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11!
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम के तरफ से वार्नर को है टेस्ट खेलने का अनुभव
बता दें, डेविड वार्नर ने जब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था उस समय वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें प्लेयर थे. उन्होंने देश के लिए 112 टेस्ट खेले, जिसमें 44.6 के औसत से 8,786 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 26 शतक जमाए. अपने आखिरी टेस्ट मुकाबले में भी वार्नर ने 57 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई थी. उन्होंने अपने घर में कुल 58 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 57.85 के औसत से 5,438 रन बनाए. इस दौरान 20 शतक जमाए. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 335 रन रहा, जो उन्होंने एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. ऐसे में वार्नर की गैरमौजूदगी में टीम को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
IND vs AUS: स्मिथ भी नहीं चल रहा बल्ला
वॉर्नर के जाने के बाद टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर स्टीव स्मिथ ने टीम की कमान संभाली थी. उन्होंने इस दौरान 4 टेस्ट में ओपनिंग की है. इससे पहले वो नंबर-4 पर ही आते रहे हैं. स्मिथ ने टेस्ट करियर में 109 टेस्ट मैचों में कुल 9685 रन बनाए. उनका औसत भी 56.97 का रहा. इस दौरान 32 शतक भी जमाए. हालांकि ओपनिंग में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. बतौर ओपनर स्मिथ ने 8 पारियों में 28.50 के औसत से 171 रन बनाए. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 91 रन रहा. ओपनिंग में स्मिथ को स्ट्रगल करते देख कंगारू टीम को भारत के खिलाफ सीरीज में जरूर वॉर्नर की कमी खलेगी. या फिर टीम मैनेजमेंट को वॉर्नर का बेस्ट ओपनिंग ऑप्शन तलाशना होगा.
ALSO READ: KL Rahul क्या सच में ले रहे हैं रिटायरमेंट? जानें क्या कहता है इंस्टाग्राम स्टोरी
IND vs AUS: भारतीय टीम के खिलाफ खेलने का अनुभव
जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि डेविड वार्नर ने भारतीय टीम के खिलाफ भी तीनों फॉर्मेट में कई मुकाबले खेले हैं. ऐसे में वह भारतीय टीम की गेंदबाजी से भलीभांति वाकिफ हैं. उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ 21 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 31.23 के औसत से 1,218 रन बनाए हैं. भारतीय टीम के खिलाफ वॉर्नर ने 4 शतक भी जमाए हैं. बड़ी बात ये है कि यह सभी सेंचुरी ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर ही आई हैं. वॉर्नर ने भारतीय टीम के खिलाफ अपने घर में 10 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 760 रन बनाए. इन सब के बीच एक बात तो साफ साफ है कि भारतीय टीम को वॉर्नर के नहीं होने से काफी फायदा मिलने वाला है. वहीं ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. अब देखना हो कि इस सीरीज में उस्मान ख्वाजा के साथ कौन ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ओपनिंग करता दिखेगा.
IND vs AUS: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी
डेविड वार्नर कैसे खिलाड़ी है?
डेविड वार्नर आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज रहे हैं, यह बात कुछ और ही कहती है. वार्नर ने जिन फ्रैंचाइज का प्रतिनिधित्व किया है, उनके लिए शीर्ष क्रम में एक प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं – 2009 से 2013 तक दिल्ली डेयरडेविल्स, 2014 से 2020 तक सनराइजर्स हैदराबाद और 2021 से दिल्ली कैपिटल्स.
डेविड वार्नर के कितने बच्चे हैं?
वार्नर ने अप्रैल 2015 में ऑस्ट्रेलियाई पूर्व आयरनवुमन कैंडिस फालज़ोन से शादी की. उनकी तीन बेटियां हैं: आइवी मे, इंडी रे और इस्ला रोज. वह सिडनी के उपनगर मारौबरा में रहते हैं और नेशनल रग्बी लीग में सिडनी रोस्टर्स के समर्थक हैं.
डेविड वार्नर ने अपनी बेटी का नाम इंडिया क्यों रखा?
2015 में रोड्स की दूसरी पत्नी मेलानी ने मुंबई में उनकी बेटी को जन्म दिया. उन्होंने अपनी बेटी का नाम इंडिया जीन रोड्स रखा. यह प्रेरणा उन्हें भारत की संस्कृति, विरासत और परंपरा के समृद्ध मिश्रण से मिली. डेविड वार्नर की बेटी का नाम इंडिया इसलिए रखा गया है क्योंकि उसने आईपीएल खेलने के दौरान वहां काफी समय बिताया है.
ALSO READ: Diamond League 2024 में नीरज चोपड़ा ने किया सीजन का बेस्ट थ्रो, दूसरे स्थान पर किया फिनिश