IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11!

IND vs BAN: भारतीय टीम जल्द ही बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. सीरीज की मेजबानी भारत के हाथों में हैं. सीरीज के दौरान भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेलेगी.

By Vaibhaw Vikram | August 23, 2024 10:11 AM
an image

IND vs BAN: भारतीय टीम जल्द ही बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. सीरीज की मेजबानी भारत के हाथों में हैं. सीरीज के दौरान भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेलेगी. पहल मुकाबला 19 सितंबर से खेला जाएगा. जो 12 अक्टूबर तक खेला जाएगा. इस समय ज्यादा चर्चा टेस्ट टीम को लेकर है क्योंकि चयनकर्ताओं की नजर दिलीप ट्रॉफी पर भी बनी रहेगी, जो 5 सितंबर से शुरू हो रही है. इस ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबलों में भारतीय टीम के कई मौजूदा खिलाड़ी भी खेलते दिखेंगे. तो आइए जानते हैं बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय स्क्वाड कैसा दिख सकता है?

IND vs BAN: कोहली-रोहित खेलेंगे टेस्ट सीरीज

सूत्रों के हवाले से खबर निकल के सामने आ रही है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम के खिलाड़ी लगभग तय हो चुके हैं. फिलहाल चर्चा केवल 2-3 स्थानों को लेकर चल रही है. जिसे लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर होने वाले दिलीप ट्रॉफी पर काफी खास नजर रखे हुए हैं. इसके बाद ही तय होगा की टीम में इन रिक्त अस्थानों में किन खिलाड़ियों को जगह दी जाए. यह तय है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा, दोनों टेस्ट सीरीज में खेलेंगे. अब एक नया सीजन शुरू होने जा रहा है और ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले टीम रेड-बॉल क्रिकेट में ढलना चाहेगी.

ALSO READ: KL Rahul क्या सच में ले रहे हैं रिटायरमेंट? जानें क्या कहता है इंस्टाग्राम स्टोरी

IND vs BAN: किन खिलाड़ियों को जगह मिलना लगभग तय

टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली की जगह पक्की लग रही है. इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2 शतक और 2 फिफ्टी लगाने वाले शुभमन गिल भी प्लेइंग इलेवन में देखे जा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल सीरीज में 712 रन बनाकर अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं. केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में टीम में 2 विकेटकीपर बल्लेबाज खेल सकते हैं. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि भारतीय पिच मुख्य तौर पर गेंदबाजों का साथ देती है. यहां की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. इसलिए रविचंद्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा की जोड़ी फिर से कहर ढा सकती है. उनका साथ देने के लिए कुलदीप यादव का तीसरे स्पिनर के तौर पर चयन हो सकता है. मोहम्मद सिराज काफी समय से टेस्ट टीम का हिस्सा बने हुए हैं, लेकिन दूसरा तेज गेंदबाज कौन होगा इस पर अभी मुहर लगनी बाकी है. मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.ऐसे में चयनकर्ताओं के पास अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मुकेश कुमार जैसे विकल्प मौजूद होंगे.

IND vs BAN: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • यशस्वी जायसवाल
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • केएल राहुल
  • ऋषभ पंत
  • रवीन्द्र जडेजा
  • रविचंद्रन अश्विन
  • कुलदीप यादव
  • मोहम्मद सिराज
  • मुकेश कुमार/खलील अहमद/अर्शदीप सिंह.

भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाला खिलाड़ी कौन है?

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन धर्मशाला में अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलने उतरेंगे. वह 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 14वें खिलाड़ी बनेंगे. अश्विन यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के 77वें खिलाड़ी होंगे.

भारत में सबसे अच्छा टेस्ट खिलाड़ी कौन है?

टेस्ट क्रिकेट में अब तक 14 खिलाड़ी 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. इस लिस्ट में भारत के सचिन तेंदुलकर के अलावा राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर भी शामिल हैं. सचिन तेंदुलकर ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

भारत का नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज कौन है?

रैंकिंग में गिरावट के बावजूद, विराट कोहली 9वें स्थान पर मौजूद हैं और वह भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं.

ALSO READ: Diamond League 2024 में नीरज चोपड़ा ने किया सीजन का बेस्ट थ्रो, दूसरे स्थान पर किया फिनिश

Exit mobile version