IND vs NZ 1st Test 2024, Bengaluru, Live Update Report बारिश से पहला सेशन धुला, लंच के बाद शुरू हो सकता खेल
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की शुरुआत 9.30 होनी थी, टॉस के लिए 9 बजे का समय तय किया गया था. लेकिन सुबह से हो रही बारिश की वजह से अब तक टॉस भी नहीं हो पाया है.
IND vs NZ बंगलुरु में पहले टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल शुरू नहीं हो पाया. पिच कवर्स से ढंकी हुई है. आज सुबह से ही हो रही बारिश ने खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने का मौका ही नहीं दिया. कल भी बारिश हुई थी और आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना है.
Live Update: 11 बजे तक अंपायर्स ने मैदान पर पिच की निगरानी की और मैच को शुरू करने के लिए नाकाफी पाया. खेल 9.30 बजे शुरू होना था, लेकिन अब तक टॉस भी नहीं हो पाया है. ऐसे में अब लंच के बाद मुकाबला शुरू हो सकता है. खराब मौसम के बावजूद मैदान पर काफी तादाद में दर्शक जमा थे. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इंडोर अभ्यास करते देखकर दर्शक काफी रोमांचित भी हो गए.
भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 63वीं बार मैदान पर होगा. यहां पर एक जीत भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नजदीक ले जाएगी. अगले 8 टेस्ट में तीन जीत की जरूरत है. बंगलुरु में पिछले 6 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड, भारत को हरा नहीं पाया है. आखिरी बार 2012 में दोनों की भिड़ंत इस मैदान पर हुई थी, जिसे भारत ने 5 विकेट से जीता था. ऐसे में भारत का पलड़ा भारी दिखता है.
न्यूजीलैंड के लिए समस्या बढ़ी हुई है, श्रीलंका के खिलाफ निराशाजनक सीरीज के बाद कप्तान केन विलियम्सन भी चोट के कारण पहले मैच से बाहर हैं, ऐसे में उसे अपना आत्मविश्वास वापस पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें: INDvsNZ 1st Test 2024, Bengaluru, Live Update Report; पहले टेस्ट में बारिश ने बिगाड़ा खेल, अब तक नहीं हो सका टॉस