Loading election data...

IND vs NZ: पहले वनडे में जीत के बाद भी टीम इंडिया को बड़ा झटका, आईसीसी ने लगाया जुर्माना

टीम इंडिया ने गुरुवार को पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया है. लेकिन आईसीसी ने भारत पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया है. भारतीय खिलाड़ियों के मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. कप्तान रोहित शर्मा ने जुर्माने को स्वीकार कर लिया है.

By Agency | January 20, 2023 6:44 PM
an image

भारतीय टीम पर हैदराबाद में पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के जवागल श्रीनाथ ने यह जुर्माना लगाया क्योंकि भारत को बुधवार को श्रृंखला के शुरुआती वनडे में निर्धारित समय में फेंके जाने वाले ओवरों में तीन ओवर पीछे पाया गया. भारत ने पहला मुकाबला 12 रनों से जीता.

तीन ओवर के लिए लगा मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान में कहा कि न्यूनतम ओवर गति संबंधित उल्लंघन से संबंधित खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में टीम के प्रत्येक ओवर विफल होने के लिये खिलाड़ियों की मैच फीस का 20 प्रतिशत (तीन ओवर में 60 प्रतिशत) जुर्माना लगाया गया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला मुकाबला काफी रोमांचक था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रन बनाये. लेकिन न्यूजीलैंड 12 रन पीछे रह गया.

कप्तान ने स्वीकार किया जुर्माना 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उल्लंघन के लिये जुर्माना स्वीकार कर लिया है इसलिए आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और नितिन मेनन, तीसरे अंपायर के एन अनंतपद्मनाभन और चौथे अंपायर जयरमन मदनगोपाल ने आरोप तय किये. शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक की बदौलत भारत ने 12 रन की जीत से तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी.

Also Read: शुभमन गिल ने डबल सेंचुरी के बाद अपने साथी खिलाड़ियों के साथ किया ‘डबल सेलिब्रेशन’, देखें VIDEO
शुभमन गिल ने ठोका दोहरा शतक

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 149 गेंद पर 208 रनों की शानदार पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये. न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अब शुभमन गिल के पास है, जबकि वह दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गये हैं. इस बड़ी पारी के बीच शुभमन गिल ने अपने 1000 वनडे रन भी पूरे कर लिये. इस मैच में और कोई भी भारतीय बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं जड़ा.

Exit mobile version