Loading election data...

IND vs PAK Highlights: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर किया बदला चुकता, देखें ये खास तस्वीरें

एशिया कप 2022 में रोमांचक आगाज करते हुए भारत ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 148 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 20वें ओवर में दो गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 8:56 AM
undefined
Ind vs pak highlights: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर किया बदला चुकता, देखें ये खास तस्वीरें 11

एशिया कप (Asia Cup 2022) में रोमांचक आगाज करते हुए टीम इंडिया ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 148 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 20वें ओवर में दो गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इसी जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान से पिछले साल टी20 विश्व कप में मिली हार का हिसाब चुकता कर लिया, जिसमें भारत को 10 विकेट से हार मिली थी.

Ind vs pak highlights: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर किया बदला चुकता, देखें ये खास तस्वीरें 12

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बिना खाता खोले पहले ही ओवर में विकेट गंवा बैठे. उन्हें डेब्यूटेंट नसीम शाह ने बोल्ड किया. इसके बाद बैटिंग करने आए विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन की अहम साझेदारी की. हालांकि, रोहित लय में नजर नहीं आए और 18 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए.

Also Read: IND vs PAK: पाकिस्तान को हराने के बाद बोले कप्तान रोहित शर्मा, ‘एकतरफा जीत की बजाय इस तरह की जीत पसंद’
Ind vs pak highlights: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर किया बदला चुकता, देखें ये खास तस्वीरें 13

भारत का तीसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा. उन्हें भी 10वें ओवर में नवाजा ने इफ्तिखार के हाथों कैच कराया. कोहली 34 गेंदों में 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा. वहीं रवींद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव ने चौथे विकेट के लिए 36 रन की एक अच्छी पार्टनरशिप की. लेकिन नसीम ने 15वें ओवर में सूर्यकुमार को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा. सूर्या ने एक चौके की मदद से 18 गेंदों में 18 रन बनाये.

Ind vs pak highlights: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर किया बदला चुकता, देखें ये खास तस्वीरें 14

वहीं, भारत के लिए अहम पारी खेल रहे रवींद्र जडेजा 20वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए. उन्हें नवाज ने बोल्ड किया. सर जडेजा ने 29 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों के साथ 35 रन की शानदार पारी खेली. जडेजा ने हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 रन की धमाकेदार साझेदारी की.

Ind vs pak highlights: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर किया बदला चुकता, देखें ये खास तस्वीरें 15

जडेजा के जाने के बाद पांड्या ने भारत को जीत दिलायी. भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी. पांड्या ने विजयी छक्का लगाकर मुकाबला भारत के नाम किया. पांड्या ने 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाये. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का ठोका. वहीं दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर नाबाद रहे.

Ind vs pak highlights: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर किया बदला चुकता, देखें ये खास तस्वीरें 16

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गई. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाये. हार्दिश पांड्या ने तीन और अर्शदीप सिंह दो विकेट झटके. आवेश खान को एक सफलता मिली.

Ind vs pak highlights: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर किया बदला चुकता, देखें ये खास तस्वीरें 17

पाकिस्तान ने निराशाजनक आगाज किया और 15 के कुल स्कोर पर पहला विकेट खो दिया. कप्तान बाबर आजम तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने. उन्होंने अर्शदीप सिंह को कैच थमाया. बाबर ने 9 गेंदों में 10 रन बनाए. पाकिस्तान को दूसरा झटका फखर जमान के रूप में लगा, जिन्हें आवेश खान ने छठे ओवर में पवेलियन भेजा.

Ind vs pak highlights: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर किया बदला चुकता, देखें ये खास तस्वीरें 18

यहां से रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान की पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की. यह पार्टनरशिप इफ्तिखार के 13वें ओवर में आउट होने पर टूटी. उन्होंने हार्दिक पांड्या की गेंद पर कार्तिक को कैच थमाया. इफ्तिखार ने 22 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली.

Ind vs pak highlights: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर किया बदला चुकता, देखें ये खास तस्वीरें 19

इसके बाद हार्दिक ने 15वें ओवर में दो विकेट झटके दिए. उन्होंने पहली गेंद पर रिजवान को आवेश के हाथों लपकवाया. रिजवान ने 42 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के के दम पर 43 रन जुटाए. हार्दिक ने ओवर की चौथी गेंद पर खुशदिल शाह (2) को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया. हार्दिक के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

Ind vs pak highlights: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर किया बदला चुकता, देखें ये खास तस्वीरें 20

वहीं भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में दो शिकार किये. उन्होंने दूसरी गेंद पर शादाब खान (10) और तीसरी गेंद पर नसीम शाह (0) को एलबीडब्ल्यू किया. अर्शदीप ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शाहनवाज दहानी को बोल्ड कर पाकिस्तान की पारी को समेट दिया. दहानी ने 6 गेंदों में 2 छक्कों के जरिए 16 रन जुटाये. हारिस रऊफ 7 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे.

Next Article

Exit mobile version