Loading election data...

Ind vs SA: जीत के इरादे से उतरेगा भारत, इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम में जगह, देखें संभावित प्लेइंग 11

कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में नजर आ रहे है. हालांकि, उनके ओपेनिंग जोड़ी केएल राहुल का फॉर्म में ना होना एक बड़ी चिंता की लकीर बन सकती है. लेकिन विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का फॉर्म अकेले मैच को पार कराने में सक्षम है. ऐसे में शृंखला को अपने नाम करने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2022 12:53 PM

Ind vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की शृंखला की शुरुआत आज यानि बुधवार से होगी. 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में रोहित शर्मा के अगुवाई में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मजबूती से उतरेगी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने आखिरी और निर्णायक मैच में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ऋषभ पंत को मौका नहीं मिला था. लेकिन इस बार हार्दिक पंडया के ना होने की वजह से उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है.

डेथ ओवर में खूब रन लूटा रहे भारतीय गेंदबाज

अगर बात करे भारतीय टीम की, तो कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में नजर आ रहे है. हालांकि, उनके सलामी जोड़ी बल्लेबाज केएल राहुल का फॉर्म में ना होना एक बड़ी चिंता बन सकती है. लेकिन विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का फॉर्म अकेले मैच को पार कराने में सक्षम है. ऐसे में यह उम्मीद जतायी जा रही है कि इस शृंखला को अपने नाम करने में भारतीय टीम को ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े. हालांकि, डेथ ओवर में भारतीय गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का सबब है.

चोट के कारण ये खिलाड़ी नहीं रहेंगे टीम का हिस्सा

अफ्रीका के बावुमा कोहनी की चोट के कारण तीन महीने की छुट्टी के बाद वापस लौटे हैं, वो भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान कर सकते है.

वहीं, पहले टी 20 के लिए मोहम्मद शमी उपलब्ध नहीं रहेंगे. बता दें कि कोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला से भी मोहम्मद शमी बाहर थे. दीपक हुड्डा भी कमर की चोट के कारण इस सीरीज के लिए तैयार नहीं हैं.

क्या है दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11?

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम/रिली रोसौव, टेम्बा बावुमा (कप्तान), हेनरिक क्लासेन/ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे

Also Read: Virat Kohli: लौट रहा है विराट कोहली का पावर गेम, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने की जमकर तारीफ

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

बता दें कि इस मैदान में अभी तक केवल दो अंतर्राष्ट्रीय T20 मुक़ाबले खेले गए हैं. बात अगर मौसम की करें तो बुधवार को मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बारिश का कोई खतरा नहीं है, हालांकि आसमान में बादल छाए रहने की आशंका है और तापमान 20 डिग्री से. के आसपास रहने की उम्मीद है. बता दें कि यहां एक हाई स्कोरर मैच होने की उम्मीद है. वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों की यह आखिरी द्विपक्षीय सीरीज होगी.

Next Article

Exit mobile version