IND vs SL 3rd ODI: सूर्यकुमार और वाशिंगटन सुंदर को मिलेगा मौका! ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जायेगा. इस मैच का जीतकर भारत सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगा. कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी लाइनअप में ज्यादा बदलाव के पक्ष में नहीं होंगे, लेकिन न्यूजीलैंड सीरीज से पहले गेंदबाजों को आजमाना चाहेंगे.

By AmleshNandan Sinha | January 15, 2023 9:36 AM
an image

India vs Sri Lanka 3rd ODI Playing XI Prediction: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया रविवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले अंतिम वनडे में क्लीन स्वीप करने का लक्ष्य रखेगी. टीम के अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड में बेहतर गुणवत्ता वाली विपक्षी टीम का सामना करने से पहले अपने कुछ गेंदबाजी विकल्पों पर विचार कर सकते हैं. युजवेंद्र चहल की जगह मौका मिलने पर कुलदीप यादव ने दूसरे वनडे में कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि उन्हें फिर मौका मिलेगा.

मोहम्मद शमी के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व मोहम्मद शमी को करना होगा. ऐसे में बीसीसीआई उनके हर प्रदर्शन पर पैनी नजर रख रहा होगा. यहां तक कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दो पहले मैच में भी बुमराह मौजूद नहीं रहेंगे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को विविधता के लिए आजमाया जा सकता है. अगर टीम ब्लैक कैप्स के खिलाफ सीरीज से पहले वाशिंगटन सुंदर की जांच करना चाहती है, तो तीसरा वनडे एक आदर्श मंच है.

हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. इस मैदान पर अब तक सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला गया है. उस मैच में वेस्टइंडीज ने 104 रन बनाये थे, जबकि भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर जीत दर्ज की थी. लेकिन आज भारत और श्रीलंका के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.

Also Read: एमएस धोनी की जगह वनडे कप्तान बनना चाहते थे विराट कोहली, भारत के पूर्व फील्डिंग कोच का खुलासा
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका : पाथुम निसंका, नुवानिडु फर्नांडो, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), डी डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, सी करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, के मेंडिस, लाहिरू कुमारा, के राजिथा.

Exit mobile version