कोहली-रोहित नहीं, श्रीलंका के खिलाफ ये बल्लेबाज करेंगे ओपनिंग, ऐसी हो सकती है टीम की प्लेइंग 11

IND vs SL: भारतीय टीम मौजूदा समय में श्रीलंका के दौरे में गई हुई है. जहां वह श्रीलंका के साथ तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. तो चलिए जानते हैं श्रीलंका के खिलाफ कौन सा खिलाड़ी सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकता है.

By Vaibhaw Vikram | July 24, 2024 12:50 PM

IND vs SL: भारतीय टीम मौजूदा समय में श्रीलंका के दौरे में गई हुई है. जहां वह श्रीलंका के साथ तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. भारत ने सीरीज को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम का ऐलान काफी पहले कर दिया है. वहीं श्रीलंका ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जान वनडे की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. वहीं टी20 सीरीज में हार्दिक की जगह सूर्या को टीम का कमान संभालने का मौका दिया गया है.  वहीं हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर का ये पहल अभियान है. यह सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे.

IND vs SL: ये बल्लेबाज करेंगे टी20 में ओपनिंग

जैसा की हमने देखा था कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सलामी बल्लेबाजी के लिए मैदान में आया करते थे. वर्ल्ड कप को अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद जिम्बाब्वे दौरे में खेले गए पांच टी20 मुकाबलों में  शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल आखिरी तीन मैचों में सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे. कयास लगाई जा रही है कि यह दोनों स्टार बल्लेबाज श्रीलंका दौरे के समय भी सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.  

IND vs SL: मध्य क्रम में ये बल्लेबाज संभाल सकते हैं मोर्चा

जिसके बाद नंबर-3 पर टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. जिसके बाद नंबर-4 पर टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. इसके बाद हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह और शिवम दुबे क्रमशः 5, 6 और 7वें नंबर पर उतर सकते हैं.

IND vs SL: गेंदबाजी में ये गेंदबाज मचाएंगे धमाल

भारतीय टीम के तरफ से गेंदबाजी में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में धमाल मचाने के लिए तीसरे पेसर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मोर्चा संभाल सकते हैं. जबकि बतौर स्पिनर ऑलराउंडर अक्षर पटेल और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं संभावना ये भी जताई जा रहे हैं कि बिश्नोई की जगह वॉशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. यदि पल्लेकेल की पिच स्पिन गेंदबाजों के पक्ष में रखी तो  कप्तान सूर्या इस मैदान पर अक्षर और बिश्नोई के साथ तीसरे स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन को भी उतार सकते हैं. तब रिंकू सिंह या शिवम दुबे बाहर हो सकते हैं.

IND vs SL: पहले टी20 मैच में संभावित भारतीय प्लेइंग-11

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह/वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

IND vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच होगी वनडे सीरीज

टी20 सीरीज के बाद भारत-श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त को होगा. इस सीरीज के सभी वनडे मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेले जाएंगे. 50-50 ओवरों के यह एकदिवसीय मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेले जाएंगे.

IND vs SL: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टी20 स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

IND vs SL: भारत-श्रीलंका का शेड्यूल

27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

Next Article

Exit mobile version