13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023 : कब और कहां फ्री में देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच, जानें

भारत इससे पहले ऑस्ट्रेलिया से 2003 के विश्वकप में भिड़ा था, जिसमें की भारत को 125 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया पांच बार की चैंपियन है तो वहीं भारत ने 1983 और 2011 का वर्ल्डकप अपने नाम किया था.

नई दिल्ली : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों की नजर टिकी हुई है. विश्व कप इतिहास में यह दूसरी बार होगा, जब भारत-ऑस्ट्रेलिया की एक बार फिर से फाइनल में भिड़ंत होगी. इससे पहले, ये दोनों टीमें इस विश्वकप 2023 में 8 अक्टूबर को भिड़ी थी, जिसमें की भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकटों से धूल चटाई थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से केएल राहुल और इस विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली ने मैच जिताया था. भारत ने अपने लीग स्टेज में 9 में से 9 मुकाबले जीते हैं और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों की करारी शिक्स्त दे कर फाइनल का टिकट कटाया है.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया शुरुआत में अपने दोनों मैच हारकर भी विश्वकप में वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में एक बेहद रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकट से मात दी. भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्वकप में कुल 13 बार आमने-सामने मिले हैं, जिसमें कि ऑस्ट्रेलिया को आठ बार जीत मिली हैं. वहीं, भारत ने पांच बार जीत की स्वाद चखा है. भारत इससे पहले ऑस्ट्रेलिया से 2003 के विश्वकप फाइनल में खेला था, जिसमें की भारत को 125 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया पांच बार का चैंपियन है, तो भारत ने 1983 और 2011 का वर्ल्डकप अपने नाम किया था. इस बार के फाइनल मैच में कई खिलाड़ियों के बीच कड़ी स्पर्धा देखने को मिलेगी, जिसमें विराट कोहली और मिचेल स्टार्क के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होगा.


कहां देख सकते हैं मैच

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच ऑनलाइन प्लेटफार्म Disney+ Hotstar में देख सकते हैं. इसके अलावा, टीवी में इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्टस नेटवर्क्स में होगा, जहां आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं . यह मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर को 2 बजे से शुरू होगा.

प्रधानमंत्री मोदी भी आएंगे मैच देखने

वर्ल्डकप के मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी रविवार को मैच के दौरान मौजूद रहेंगे. अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल , भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद रहेंगे. मैच में बॉलीवुड के सितारों के भी पहुंचने की संभावना है.

Also Read: Cricket World Cup 2023: टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के लिए देशभर में हवन-पूजन, देखें तस्वीरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें