India vs China: भारत ने चीन को हॉकी में रौंदा, एशियन चैंपियंस ट्रॉफी पर पांचवी बार किया कब्जा

भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन को 1-0 से मात दी. जुगराज सिंह के गोल के कारण भारत ने चीन पर जीत दर्ज की.

By Kunal Kishore | September 17, 2024 5:45 PM
an image

India vs China : भारतीय टीम ने एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन को 1-0 से मात दी है. भारतीय टीम ने रिकॉर्ड 5 वीं पर इस ट्रॉफी पर कब्ज कर अपनी बादशाहत बरकार रखी है. इस मैच में एकलौते गोल करने वाले जुगराज सिंह हीरो रहे.

पांचवी बार मैदान पर ट्रॉफी कब्जे करने उतरी थी भारत

भारतीय टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन से मुकाबला करने उतरी थी. लेकिन चीन ने भी भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी. चीन की टीम ने भारत को तीन क्वार्टर तक गोल नहीं करने दिया. लेकिन भारत को चौथे क्वार्टर में गोल करने में सफलता मिली. जुगराज सिंह ने चौथे क्वार्टर में गोल कर भारतीय टीम की जीत पक्की कर दी. पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय टीम एक और ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफलता मिली.

पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम रही अजेय

भारतीय टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के पूरे अभियान में अजेय रही. भारतीय टीम ने अपने लीग के सारे मैचों को जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. सेमीफाइनल में भारत ने साउथ कोरिया को 3-1 से हराया और फाइनल में जगह बनाई. वहीं चीन ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शूटआउट में हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था.

IND vs PAK : एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को दी मात, कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे जीत के हीरो

Exit mobile version