Asian Lawn Ball Championship: मलयेशिया में आयोजित 14वीं एशियाई लॉन बॉल चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को दो रजत और एक कांस्य पदक जीता. इसमें झारखंड के तीन पुरुष और दो महिला खिलाड़ी शामिल हैं. महिला टीम ट्रिपल इवेंट में झारखंड की रूपा रानी तिर्की और दिल्ली की पिंकी की जोड़ी ने रजत पदक जीता. इसके बाद डबल्स में झारखंड की लवली चौबे और असम की नैनमनी सेकिया ने रजत पदक जीता. इसके अलाव पुरुष वर्ग के फोर्स इवेंट में झारखंड के दिनेश कुमार, चंदन कुमार सिंह व सुनील बहादुर असम के मृदुल शामिल हैं.
वहीं, इससे पहले महिला टीम ने गुरुवार (23 फरवरी) को एशियाई लॉन बॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. इसमें झारखंड की रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे और दिल्ली और असम की एक-एक खिलाड़ी शामिल थी. भारतीय टीम ने प्रारंभिक राउंड में मलेशिया से हार के बाबजूद पुनः शानदार खेल का प्रर्दशन करते हुए जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम ने हार का बदला लेते हुए फाइनल में मलेशिया को 17-16 से हराया. बता दें कि इससे पहले पिछले वर्ष हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी झारखंड के खिलाड़ियों ने स्वर्ण व रजत पदक अपने नाम किये थे.
Also Read: सीनीयर भारतीय महिला हॉकी टीम के राष्ट्रीय शिविर में झारखंड की तीन महिला हॉकी खिलाड़ी