लाइव अपडेट
सिडनी टेस्ट ड्रॉ
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहा सिडनी टेस्ट ड्रॉ हो गया है. सीरीज एक-एक की बराबरी पर खत्म हुआ है. टीम इंडिया के लिए विहारी और अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला और हार से बचाया. अब आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी से बिस्ब्रेन में खेला जाएगा.
मैच में सिर्फ दो ओवर बचे
मैच में सिर्फ दो ओवर बचे हैं. विहारी और अश्विन की जोड़ी ने टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट में हार से बचाया है.
अश्विन और विहारी क्रीज पर डटे
अश्विन और विहारी क्रीज पर डटे. अब सिर्फ 6 ओवर का खेल बाकी है.
सिडनी टेस्ट में इंडिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाई
सिडनी टेस्ट में इंडिया पांच विकेट के नुकसान पर 319 रन बना चुकी है. विहारी और अश्विन की जोड़ी काफी संभलकर खेल रही है.
इंडिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 299 रव बनाये
सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया का स्कोर इंडिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 299 रन हो गया है. टेस्ट अब ड्रॉ की ओर मुड़ रहा है.
ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है मैच
मैच के ड्रॉ की ओर बढ़ने की संभावना बढ़ रही है. टीम इंडिया के मैच जीतने की संभावना कम होती जा रही है.फिलहाल इंडिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिये है. विहारी और अश्विन क्रीज पर डटे हुए हैं.
टी टाइम के बाद खेल शुरू
टी टाइम के बाद का खेल शुरू हो गया है. फिलहाल क्रीज पर विहारी और अश्विन मौजूद है. भारतीय टीम को जीत के लिए 126 रनों की जरूरत है. लेकिन उसके 5 विकेट गिर गये हैं. टीम इंडिया को मैच ड्रॉ करने के लिए 36 ओवर के खेल खेलना होगा.
टी टाईम तक टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 280 रन
सिडनी टेस्ट में टी टाईम. टीम इंडिया ने इस सेशन में 74 रन जोड़े हैं. लेकिन भारत को पंत औप पुजारा के रूप में दो महत्वपूर्ण विकेट भी गंवाने पड़े हैं. इंडिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 280 रन है. इसे जीते के लिए चाहिए 127 रन.
मुश्किल में टीम इंडिया
टीम इंडिया ने 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 279 रन बना लिया है. फिलहाल विहारी और अश्विन क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत को जीत के लिए अभी 128 रन और बनाने है. 40 ओवर का खेल अभी बचा हुआ है.
टीम इंडिया को बड़ा झटका
हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड हुए पुजारा. 77 रन बनाकर लौटे पेवेलियन. पांचवें विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया के लिए जीत की राह भी हुई मुश्किल.
पुजारा का शानदार प्रदर्शन
शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं पुजारा. तीन लगातार चौकों की मदद से वो 76 रन बना चुके हैं. इसी के साथ इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 271 रन हो चुका है.
एक्शन में पुजार
पंत के रन आउट होते ही पुजारा एक्शन में आ गये हैं. पुजारा ने लगातार तीन चौके जड़ कर इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 263 रन पहुंचा दिया. अब जीत के लिए भारत को 144 रन और बनाने होंगे.
विहारी क्रीज पर दे रहे हैं पुजारा का साथ
पंत का विकेट गिरने के बाद पुजारा का साथ देने के लिए विहारी क्रीज पर आए हैं. अब नई गेंद के साथ खेल हो रहा है.
टीम इंडिया को बड़ा झटका, ऋषभ पंत आउट रन आउट
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, 97 रन बनाकर ऋषभ पंत आउट रन आउट हो गये हैं. लिएन ने पंत को ईउट किया. अब टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 250 रन है.
चेतेश्वर पुजारा के 50 रन पूरे
चेतेश्वर पुजारा के 50 रन पूरे, चौका जड़कर पुजारा ने की अपनी फिफ्टी पूरी. इसके साथ ही पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 6 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वो भारत के 11वें बल्लेबाज हैं.
72 ओवर खत्म, भारत का स्कोर 211/3
72 ओवर खत्म हो जाने के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन है. ऋषभ पंत (75 रन) और चेतेश्वर पुजारा (42 रन) बनाकर क्रीज पर मौजूद है.
लंच ब्रेक के बाद खेल शुरू
लंच ब्रेक के बाद खेल शुरू, भारत को जीत के लिए चाहिए 198 रन
जीत के टीम इंडिया को 201 रन की दरकार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के अंतिम दिन के मैच में लंच तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 206 रन है, जीत के टीम इंडिया को चाहिए 201 रन.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो पर भारी पड़ रहा पंत का पैंतरा
ऋषभ पंत लगता है सुबह से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पीटने का मन बना चुके थे. आज सुबह से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 75 रन बना लिए हैं. भारत को आज उनकी आतिशी पारी की अत्यंत आवश्यकता है. टीम इंडिया के लिए आज का दिन करो या मरो वाला है.
पंत का अर्द्धशतक
ऋषभ पंत जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने 4 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 50 रन पूरे कर लिए हैं.
ऋषभ पंत क्रीज की आक्रामक बल्लेबाजी
टीम इंडिया की ओर से ऋषभ पंत क्रीज पर डटे हुए हैं और उन्होंने 48वें और 50वें ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी की. उन्होंने नाथन लियोन के 48वें ओवर की चौथी और पांचवीं बॉल पर चौका और छक्का जड़ दिया. वहीं 50वां ओवर भी लियोन ने फेंका जिसकी तीसरी और चौथी गेंद पर दो चौकों से 8 रन जोड़े. 51वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 138 रन हो गया है. चेतेश्वर पुजारा 22 और ऋषभ पंत 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अजिंक्य रहाणे मात्र 4 रन बनाकर आउट
सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन का खेल शुरू हो चुका है और भारत को शुरूआत में ही बड़ा झटका लगा है और तीसरे विकेट के रूप में अजिंक्य रहाणे का विकेट गिर चुका है. वह मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए.
चौथे दिन का खेल खत्म
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है. भारत ने 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं. फिलहाल कप्तान रहाणे और पुजारा क्रीज पर जमे हुए हैं. वही रोहित शर्मा (52) और शुभमन गिल (39) रन बना कर आउट हो गये है.
Tweet
ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की पारी, जीत के लिए भारत को चाहिए 407 रन
Tweet
बुमराह ने ग्रीन को किया आउट
Tweet
अश्विन ने स्मिथ को दिखाया पवेलियन का रास्ता
Tweet
सैनी ने अस्ट्रेलिया को दिया दोहरा झटका
सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच जारी है. फिलहाल अस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बना लिया है, पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम 270 रनों की लीड ले ली है. भारत की तरफ से नवदीप सैनी ने मार्नस लाबुशेन और वेड को आउट कर दो सफलता दिलायी. पारी में शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ 56 रन बना कर क्रीज पर मौजूद हैं.
Tweet
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर 103 रन बना लिए हैं.
Tweet
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे का आज तीसरा दिन है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट गिर चुके हैं. फिलहाल स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर मौजूद हैं.
Tweet
ऋषभ पंत हुए चोटील. बता दें कि आज दूसरे सत्र में बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत को बाईं कोहनी पर चोट लगी थी.
Tweet
टीम इंडिया 244 रन पर ऑलआउट हो गई. पैट कमिंस ने मोहम्मद सिराज को आउट कर भारत की पहली पारी को समेट दिया. जडेजा नाबाद रहे. वहीं इस पारी में 3 भारतीय बल्लेबाज रन आउट हुए.
Tweet
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया मुश्किल में फंसती नजर आ रही है. चेतेश्वर पुजारा और पंत के आउट होने के बाज भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन है.
Tweet
चेतेश्वर पुजारा ने लगाया शानदार अर्धशतक
Tweet
भारत का स्कोर 187/4
Tweet
लंच तक भारत का स्कोर 180/4
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला के तीसरे दिन का खेल जारी है. भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिये हैं. इस समय क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा और पंत मौजूद है.
Tweet
आज गिरे दो विकेट
मैच के तीसरे दिन पैट कमिंस ने रहाणे को बोल्ड कर टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया. रहाणे 22 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. वहीं उनके बाद बल्लेबाजी करने आये हनुमा विहारी ज्यादा देर मैदान में टिक नहीं सके और रन आउट हो गये.
कल ऑस्ट्रेलिया ने की थी शानदार बल्लेबाजी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबरी पर रहा. आॅस्ट्रेलिया ने स्मिथ (131) के 27वें टेस्ट शतक और मार्नस लाबुशेन (91) की उम्दा पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 338 रन बनाये.
वहीं भारत ने रोहित शर्मा (26) और गिल (50) के विकेट गंवाकर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 96 रन बनाये थें.
स्मिथ ने लगाया था शानदार शतक
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने शुक्रवार को सिडनी में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की 27वीं सेंचुरी लगायी. इसी के साथ उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
स्मिथ ने 136 पारियों में 27वीं सेंचुरी लगायी. वहीं, कोहली और सचिन ने इसके लिए 141 पारियां खेलीं थीं. वे टेस्ट में सबसे तेज 27 शतक पूरे करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन ने 70 पारियों में 27 शतक लगाये थे.